Advertisment

वर्किंग मदर्स अपने घर और काम को एक साथ संभालने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
आज के ज़माने में ज्यादातर महिलाएं काम कर रही हैं और कई महिलाएं काफी अच्छी और बड़ी पोस्ट पर भी काम संभाल रही हैं। लेकिन महिलाओं का काम इतना आसान नहीं होता। उन्हें अपना घर भी उतना ही संभालना पढ़ता है और अपने बच्चों का भी ख्याल रखना पढ़ता है। कई महिलाओं को बच्चा होने के बाद काम छोड़ना भी पढ़ता है जो काफी बुरी बात है। वर्किंग मदर्स के लिए टिप्स
Advertisment


कुछ प्रॉब्लम्स जो वर्किंग मदर्स के साथ होती है, जैसे -



Advertisment


  • बच्चों को समय नहीं दे पाने का गिल्ट


  • मजबूर होकर काम छोड़ना भी पढ़ता है


  • कई तरह के सवाल उठाये जाते हैं


  • खुद के लिए कोई समय नहीं मिलता


  • हर तरह का काम नहीं कर सकती




इन प्रोब्लम्स का सामना आप इन 4 तरीको से कर सकती हैं (working mothers ke liye tips) -

Advertisment


1. टाइम मैनेजमेंट



आप अपना काम पहले से ही प्लान और ऑर्गेनाइज कर लें जिससे आप समय का अधिक इस्तेमाल कर पाएंगी और अपने बच्चे और काम दोनों को समय दे पाएंगी।
Advertisment


2. दोस्तों और रिश्तेदारों से अच्छे रिश्ते बनाये



आप अपने दोस्तों और
Advertisment
रिश्तेदारों से अच्छे रिश्ते बना कर रहें। ताकि जब आपको ज़रूरत पड़े तब आप उनसे मदद मांग सकें। कभी कभी ऐसा हो सकता है की आपको अपने बच्चे को उनके घर छोड़कर काम पर जाना पढ़े या फिर कभी आप उन्हें अपने घर बेबी सिट के लिए भी पूछ सकती हैं।

3. अपने बॉस और कलीग से भी अच्छे रिश्ते बनाएं

Advertisment


अगर आप अपने बॉस और कलीग से अच्छे रिश्ते बनाएंगी तो ज़रूरत पढ़ने पर आप उनसे छुट्टी ले सकती हैं और काम में मदद भी। उनको अपने बच्चे के बारे में बताएं और बातें शेयर करे।

4. आपके पार्टनर को समझाएं वर्किंग मदर्स के लिए टिप्स



आपको ध्यान रखना होगा की आपका पार्टनर आपके काम को समझे और सपोर्ट करे। इसलिए आप अपने पार्टनर को समझाएं की आपका काम आपके करियर के लिए कितना ज़रूरी है। जिससे जब आप कभी ज्यादा व्यस्त हों तब आप अपने पार्टनर को बोल सकें अपने बच्चे का ध्यान रखने के लिए।
सोसाइटी वर्किंग मदर्स के लिए टिप्स
Advertisment