World Mosquito Day 2021 :मच्छर काटना ये आम बात है लेकिन ये जान लेवा भी हो सकता है। मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां जैसे मलेरिया और डेंगू शरीर को बहुत हानि पहुंचती है। मच्छरों के कटने पर जल्द से जल्द कुछ लगा लेने से जलन कम होती है। जानिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय जो मच्छर काटने पर जल्द से जल्द करने चाहिएं।
मच्छर काटने पर तुरंत अपनाए ये 5 उपाय (Home Remedies For Mosquito Bite)
1.शहद लगाए
शहद ये आसानी से हर घर में पाई जाने वाली चीज है। शहद में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते है। इस वजह से ये किसी भी जख्म को राहत देने में मदद करता है।
शहद का एक बूंद जिस जगह मच्छर काटा है इस जगह लगाए। इससे जलन कम होगी और खुजली नही होगी। काटी हुई जगह पर ठंडक मिलेगी और राहत महसूस होगी।
2. नारियल का तेल
नारियल का तेल ये एक बहुत अच्छा उपाय है। एक दो बूंद नारियल का तेल ले और जहा मच्छर काटा है वहा लगाए। इससे जलन कम होगी और जगह लाल नही होगी। नारियल का तेल लगाकर उसे वैसा ही छोड़ दे इससे खुजली नही होगी और राहत मिलेगी।
3. बर्फ
बर्फ ये किसी भी कीड़े के कटने पर इस्तेमाल कर सकते है। जिस जगह मच्छर ने काटा है उस जगह बर्फ से सेक ले। ध्यान रखे की बर्फ को किसी सूती कपड़े में लपेटकर ही सेके।बर्फ से सेकने से काटी हुई जगह सुन्न हो जाएगी इससे दर्द महसूस नही होगा। बर्फ से सेकने के बाद जलन कम होगी और मच्छर काटी हुई जगह पर आराम मिलेगा।
4. एलो वेरा
एलो वेरा के जेल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते है और स्किन को ठंडक पहुंचाने में मदद करता है। मच्छर ने जिस जगह काटा उस जगह एलो वेरा जेल लगाए। इससे खुजली कम होगी और अगर जलन हो रही है तो जलन कम होगी और ठंडक मिलेगी।
5.बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा का उपयोग खाने में किया जाता है। इसका खाने के उपयोग के साथ मच्छर के काटने से हुई जगह पर मलहम के तरह भी इस्तेमाल किया जाता है।बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी डाले ताकि उसकी पेस्ट बने। फिर जिस जगह मच्छर काटा है उस जगह लगाए। इसे 10 मिनट लगाकर छोड़ दे और फिर धो ले। ऐसा करने से जलन कम होगी और काटी हुई जगह पर ठंडक मिलेगी।