New Update
नीचे दिए गए 5 इशारे, अगर आपके जीवन से मेल खाते है तो आप गलत पार्टनर के साथ रिश्ते मे जुड़े है। और यह रिश्ता आपके आने वाले कल के लिए बेहद मुश्किल साबित हो सकता है।
1. लोगों के बीच डाँटना
अगर हर बार आपका पार्टनर, आपकी गलतियों पर सबके सामने ज़ोर से डाँटता है तो यह एक इशारा है कि आप एक गलत इंसान के साथ हैं। आपकी इज्ज़त करने वाला इंसान, कभी-भी आपको सबके सामने नहीं डाँटेगा और ना ही नीचा दिखाएगा।
आपने पार्टनर की गलतियों को अकेले में सुधारना और लोगों के बीच केवल तारीफ़ करना, यह सबसे बड़ा गुण होता है एक बेहतरीन पार्टनर का।
2. हमेशा शक करना
किसी भी रिश्ते की 'विश्वास' एक महत्वपूर्ण नींव होती है। अगर आपस मे विश्वास नहीं है, तो उस रिश्ते का अर्थ भी नहीं। हर छोटी बात पर शक करना यह किसी भी रिश्ते में मंजूर नहीं होना चाहिए।
अगर आपका पार्टनर हमेशा आपको शक के घेरे मे रखता है तो यह एक इशारा है कि वो आपके काबिल नहीं है।
3. गुस्से में हाथ उठाना
किसी भी स्तिथि में अपने पार्टनर पर हाथ उठाना, कोई गुण नहीं। किसी भी इंसान को यह हक नहीं होता कि वो अगले इंसान को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करे। अगर आपका पार्टनर आप पर हाथ उठाता है तो यह साफ है कि आपके पार्टनर मे आपको लेकर समझ और इज्ज़त कम है। और यह एक इशारा बन जाता है कि आपके लिए वो इंसान सही नहीं है।
हर रिश्ता बेहद नाज़ुक और महत्वपूर्ण होता है। और उस रिश्ते की सीमा का पालन करना, हर किसी का फ़र्ज।
4. हर छोटी-बड़ी चीजों में इजाज़त माँगना
रिश्ते से जुड़ जाने के बाद भी 'विचारों' का स्वतंत्र होना बेहद जरूरी होता है। आपस में हर बात मे सलाह होना सही है। मगर सिर्फ एक इंसान की हर बात मे इजाज़त लेते रहना, बेहद गलत। अगर आपको भी हर छोटी चीज़ मे सलाह-मशवरा न करके अपने पार्टनर से डरके उनकी इजाज़त माँगनी पड़ती है तो इस रिश्तेपर एक बार विचार जरूर करें।
रिश्ता दो लोगों के निभाने से बनता है और सिर्फ एक की बात पर अमल, उस रिश्ते को खोखला बना देता है।
5. खुद को अकेला महसूस करना
अगर आप अपने पार्टनर के साथ रहते हुए भी खुद को अकेला महसूस करती है तो निसंदेह ही आप गलत इंसान के साथ है। किसी के साथ रहते हुए भी खुश रहने की हर बार वजह तलाशना, रिश्ते की कमजोरी है और यह साफ है कि आप उस इंसान के साथ मे खुश नहीं है।
पढ़िए : क्या है गैसलाइटिंग (Gaslighting)? इन 5 तरीकों से करता है आपके जीवन को प्रभावित