5 तरीके बेहतर याददाश्त के लिए

author-image
Swati Bundela
New Update
याददाश्त बढ़ाने के तरीके
Advertisment


याददाश्त बढ़ाने के तरीके -:
Advertisment

1 ) नियमित रूप से मैडिटेशन -


मैडिटेशन करने से हमारे दिमाग का तनाव काम होता है और एकाग्रता बढ़ती है , जब हमारा दिमाग तनाव मुक्त रहता है तोह वह अच्छे से और तेज़ काम करता है। हम छोटी-छोटी चीज़ों पर भी अच्छे से फोकस कर पाते हैं और जल्दी उन्हें भूलते नहीं। रोज़ बस 10 मिनट भी मैडिटेशन करना काफी है।
Advertisment

2 ) बेहतर सोएं -


मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए और याददाश्त बढ़ाने के लिए पूरी नींद लेना बहुत आवश्यक है। हमें 7 से 8  घंटों की नींद लेना अनिवार्य से ,इससे हमारे शरीर और दिमाग दोनों को आराम मिलता है और वो अच्छे से काम कर पाते हैं।
Advertisment

3 ) व्यायाम और एक्सरसाइज करना -


जब हम
Advertisment
व्यायाम करते हैं तो सिर्फ फिजिकली ही नहीं बल्कि मेंटली भी फिट रहते हैं।  20 से 30 मिनट  व्यायाम करने से हमारे शरीर में रक्त का संचार बढ़ जाता है और दिमाग के काफी पार्ट्स एक्टिव हो जाते हैं और तेज़ काम करते हैं।

4  ) कुछ हेल्दी फूड्स डाइट में लें-

Advertisment

अखरोट और बादाम के साथ - सेब और ब्लैक बेरीज भी काफी कार्यगर हैं याददाश्त बढ़ाने के लिए  इनमे कई बायोएक्टिव तत्व मौजूद होते हैं जो याददाश्त को बढ़ाते हैं ।

5 ) सिगरेट, शराब से दूर रहें-

Advertisment

रिसर्च में सामने आया है की सिगरेट और शराब पीने वाले लोगों की तुलना में नहीं पीने वाले लोगों की याददाश्त ज्यादा अच्छी है। यह हमारे शरीर में टॉक्सिक तत्वों को बढ़ा देते हैं और फिजिकली और मेंटली हमारे शरीर को नुक्सान पहुंचाते हैं।
सेहत पेरेंटिंग