Advertisment

इंटरव्यू के लिए खुद को तैयार करने के लिए ज़रूर फॉलो करें ये टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
इंटरव्यू टिप्स - आप लोगों में से काफ़ी लोग अभी इंटरव्यू में बैठ रहे होंगे या उसके लिए तैयारी कर रहे होंगे। कई लोग इंटरव्यू का काफ़ी स्ट्रेस भी लेलेते हैं , ऐसा होना एक दम सामान्य बात है। लेकिन इसकी वजह से इंटरव्यू में कोई असर न पढ़े इसका
Advertisment
ध्यान रखना है हमें। इंटरव्यू में जाने से पहले अपने आप को अच्छे से तैयार कर लें। जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ जायेगा और आप अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे।

इंटरव्यू में जाने से पहले ये 5 टिप्स ज़रूर फॉलो करें -

Advertisment

1 ) अपनी सोशल मीडिया साफ़ करें -


हम जो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं या शेयर करते हैं , वह हमारी पर्सनालिटी के बारे में बताता है। हम कई बार अपने दोस्तों से कुछ ऐसी चीज़ें मज़ाक में शेयर कर देते हैं जो अगर कोई प्रोफेशनल इंसान देखे तो उसे ठीक न लगे। इसलिए इंटरव्यू में जाने से पहले अपनी सोशल मीडिया की प्रोफाइल से गलत चीज़ें हटा दें।
Advertisment

2 ) एक अच्छा रिज्यूमे तैयार करें -


इंटरव्यू के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है आपका रिज्यूमे। यही आपके बारे में सारी बात बताता है इंटरव्यू लेने वाले को। तो इसका अच्छा होना बहुत ज़रूरी है। आप ध्यान रखें की आपके रिज्यूमे में कोई गलती नहीं हो। और वह साफ़ सुथरा होना चाहिए। जिसमे आपके बारे में सभी ज़रूरी जानकारी हो।
Advertisment

3 ) कंपनी के बारे में जान लें -


किसी भी इंटरव्यू में जाने से पहले यह बेहद ज़रूरी है की आप उस कंपनी के बारे अच्छे से जान लें। आपको उस कंपनी की प्रोफाइल खोलकर सब पढ़ना है। तभी आप इंटरव्यू लेने वाले को यह बता पाएंगी की आप उस कंपनी में जाने के लिए सच में कितनी इच्छुक हैं।
Advertisment

4 ) खुद के बारे में जान लें -


इंटरव्यू में आपसे आपके बारे में ऐसे सवाल पूछे जायेंगे इसलिए आप उनके लिए तैयार रहें। अपने बारे में आपकी
Advertisment
ताकत और कमज़ोरी भी पूछी जाएगी इसलिए आप उसका अच्छा जवाब पहले से ही तैयार कर लें।

5 ) डेमो प्रैक्टिस -

Advertisment

अगर आपका पहला इंटरव्यू है तोह एक बार खुद के सामने या किसी मित्र के साथ इंटरव्यू देने की प्रैक्टिस कर लें। इससे आपको मालूम हो जायेगा की आपको कहाँ और ध्यान देना है और कैसे सवाल में आपको दिक्कत हो रही है। फिर आप अपने आप को बेहतर तैयार कर पाएंगी।
इंटरव्यू टिप्स
Advertisment