/hindi/media/media_files/2025/10/18/shethepeople-images-10-2025-10-18-12-37-39.png)
Photograph: (Pinterest)
दिवाली का त्यौहार आते ही हर कोई अपने घर को रोशनी, रंग और खुशियों से सजाने में जुट जाता है। लेकिन हर बार नए डेकोरेशन आइटम खरीदना आपके बजट पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में ज़रूरत होती है थोड़ी क्रिएटिविटी और स्मार्ट सोच की। थोड़े से क्रिएटिव आइडियाज़ से आप बिना ज़्यादा पैसे खर्च किए अपने घर को एक नया, फेस्टिव और खूबसूरत लुक दे सकते हैं। आइए जानते हैं:
Budget Friendly Diwali Decoration Ideas: कम खर्च में घर को दें नया फेस्टिव लुक
1. पुराने दीयों और बोतलों से बनाएं नई सजावट
घर में रखे पुराने दीये या कांच की बोतलें दिवाली डेकोरेशन के लिए बढ़िया ऑप्शन हैं। आप दीयों को फिर से पेंट करके या उन पर ग्लिटर लगाकर उन्हें नया लुक दे सकते हैं। खाली बोतलों में फेरी लाइट्स डालकर बालकनी या लिविंग रूम में सजा सकते हैं। इससे घर में तुरंत फेस्टिव माहौल बन जाएगा।
2. पेपर और फैब्रिक से बनाएं डेकोरेटिव लैंटर्न
महंगे लैंटर्न खरीदने की बजाय, आप रंगीन पेपर या फैब्रिक का यूज़ करके खूबसूरत लैंटर्न घर पर ही बना सकते हैं। इंटरनेट पर DIY लैंटर्न के कई आसान ट्यूटोरियल मिल जाएंगे, आप चाहे तो वहाँ से भी आईडिया ले सकती हैं। इन लैंटर्न्स को आप घर के कोनों या दरवाजों पर टांग सकते हैं। ये देखने में सुंदर लगते हैं और बनाने में भी बहुत सस्ते और आसान होते हैं।
3. फूलों और रंगोली से घर को दें नैचुरल टच
फ्रेश फूल और रंगोली घर की सूरत और एनर्जी को तुरंत बदल देते हैं। गेंदा, गुलाब या ट्यूलिप जैसे फूलों से घर के दरवाजे, मंदिर या सेंटर टेबल को सजाएं। साथ ही रंगोली में ग्लिटर या फूलों की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करें ताकि डिज़ाइन और भी आकर्षक लगे।
4. DIY टीलाइट होल्डर और वॉल डेकोर
अगर आप थोड़ी क्राफ्टिंग पसंद करते हैं, तो कार्डबोर्ड, बर्फी के डिब्बे या पुराने कपड़ों से टीलाइट होल्डर बनाएं। दीवारों के लिए पुराने फोटो फ्रेम या फैब्रिक पीस से हैंगिंग तैयार करें। ये ना केवल दिखने में यूनिक लगेंगे, बल्कि आपके घर को स्पेशल टच भी देंगे।
5. सुगंध और लाइट्स से बनाएं पॉज़िटिव माहौल
दिवाली सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि पॉज़िटिव एनर्जी का भी त्योहार है। घर में अगरबत्ती, सेंटेड कैंडल्स या एसेंशियल ऑयल डिफ्यूज़र लगाएं। साथ ही फेरी लाइट्स को हल्के शेड्स में लगाकर warm glow क्रिएट करें। इससे घर में सुकून और खुशी दोनों का एहसास होगा।
थोड़ी सी क्रिएटिविटी और पुराने सामान का सही इस्तेमाल करके आप बिना जेब पर बोझ डाले दिवाली पर अपने घर को चमका सकते हैं। आखिर त्योहार का असली मज़ा तो अपने हाथों से सजाए घर में ही है।