5 Best Rom-Com To Watch On Netflix: वैलेंटाइन्स डे आने वाला है और अगर आप और आपके पार्टनर भी उन कपल्स में से हैं जिन्हें बाहर जाने से बेहतर अपना कोई स्पेशल दिन घर पर कडल करके बिताना पसंद है तो उसके लिए नेटफ्लिक्स और चिल करने से बेहतर और क्या हो सकता है? Rom-Com यानि की रोमांटिक केडीएस बहुत ही प्यारे और हसाने वाले मूवीज होते हैं और अगर आप या आपका पार्टनर भी होपलेस रोमांटिक हैं तो इन मूवीज को जारूर देखें। आइये जानें 5 बेस्ट Rom-Com मूवीज Netflix पर।
5 बेस्ट Rom-Com मूवीज देखें Netflix पर
1. To All The Boys I've Loved Before
जेनी हान के बेस्ट सेल्लिंग नावेल पर बानी यह मूवी एक बहुत ही प्यारी और सुन्दर सी हाई स्कूल रोमांस पर आधारित है जो कि लारा जीन और पीटर कविन्स्की की प्रेम कहानी को दिखाती है। इस फिल्म के 2 और सीक्वल हैं जो इन दोनों की आगे की कहानी को बताती है, स्कूल से कॉलेज और वहां से आगे के सफर की।
2. Purple Hearts
पर्पल हर्ट्स एक टिपिकल फेक रिलेशनशिप टु लवर्स वाले कहानी पर निर्धारित है। यह एक मुसकिअल मूवी हैं जिसके गाने आपके दिल छु जाएंगे और इसकी कहानी भी। एक मिलिट्री में जाने वाले लड़के को जब एक आर्टिस्ट मिलती है और अपने कारणों से इन्हे नकली शादी करनी होती है, यह कहानी अंत तक आपके आँखें भी नम कर देगी।
3. Meenakshi Sundareshwar
इंडियन शादियों की लॉन्ग डिस्टेंस वर्जन को दिखाते हुए यह सुन्दर फिल्म जो कि साउथ इंडिया के एक कपल पर बेस्ड होती है, एक बहुत ही दिल खुश कर देने वाली मूवी है।
4. OK Kanmani
मॉडर्न रिलेशनशिप्स में भी पहले के ज़माने वाला प्यार मिलना मुमकिन है, यह इस फिल्म को देख कर आप ज़रूर सीखेंगे। आदि और तारा की कहानी, बहुत ही मज़ेदार, सिंपल और फन है जब तक उन्हें एक दूसरे के बगैर रहने को ना कहा जाए। यह एक बहुत ही लाइट हार्टेड वॉच है अपने पार्टनर के साथ देखने के लिए।
5. Tall Girl
एक परफेक्ट वर्ल्ड में एक इंपर्फेक्ट लव स्टोरी किसे नहीं पसंद। जब स्कूल के सबसे लम्बी लड़की को अपने लिए प्यार और सादगी ढूंढना मुश्किल पर जाता है लेकिन बाद में वह समझती है की पूरे समय उसके साथ ही चल रहा था।