Aspiring Filmmakers की ये 5 फ़िल्में ज़रूर देखें और उनसे सीखें कुछ बातें

एस्पाइरिंग फिल्म मेकर्स के अक्सर कोई रोल मॉडल ज़रूर होते हैं जिनके काम के वो बड़े फैन होते हैं और जिनसे सीखने का मौका वो हर रोज़ उनकी बनाई कहानियों से लेने का प्रयास करते हैं। आइये इस ब्लॉग में जानें ऐसे ही 5 फिल्मों के बारे में।

author-image
Ayushi Jha
एडिट
New Update
filmmaking

(Image source: Kinosphere)

5 Films Aspiring Filmmakers Should Watch: फिल्म मेकिंग एक बेहद खूबसूरत लेकिन पेचीदा कला है जिसे सीखना पड़ता है। कोई भी इंसान रातों रात बड़ा और अच्छा फिल्म मेकर नहीं बन सकता है। यह कला सीखने के लिए लोगों को साल दर साल लग जाते हैं और 1 परफेक्शन के लिए 99 गलतियां भी करनी पड़ती हैं क्योंकि जबतक इंसान वो नहीं करता तब तक सीखना मुश्किल होता है। एस्पाइरिंग फिल्म मेकर्स के अक्सर कोई रोल मॉडल ज़रूर होते हैं जिनके काम के वो बड़े फैन होते हैं और जिनसे सीखने का मौका वो हर रोज़ उनकी बनाई कहानियों से लेने का प्रयास करते हैं। आइये इस ब्लॉग में जानें ऐसे ही 5 फिल्मों के बारे में जिन्हें देख कर और ध्यान देकर, जो लोग फिल्म मेकर बनना चाहते हैं, उससे सीख सकें। 

Aspiring Filmmakers की ये 5 फ़िल्में ज़रूर देखें और उनसे सीखें कुछ बातें

1. The Godfather (1972)

Advertisment

फिल्म मेकिंग के दुनिया में यह पिक्चर भी गॉडफादर ही है।Francis Ford Coppola द्वारा डिरेक्टेड यह फिल्म एक टिपिकल अमेरिकन क्राइम फिल्म है जो अपने किरदारों, प्लॉट्स और विसुअल स्टाइल के लिए प्रसिद्ध है। इसमें वफादारी, परिवार और अमेरिकन सपनों को थीम बना कर दर्शाया गया है। 

2. Parasite (2019)

 Bong Joon-ho द्वारा डायरेक्ट की हुई यह कोरियन फिल्म, ब्लैक कॉमेडी, थ्रिलर और सोसिअल कमेंटरी के तत्वों से बनाया गया है। इसकी सिनेमेटोग्राफी बहुत ही बेमिसाल है जो कि कहानी के थ्रिल को बढ़ाने में और मदद करता है। 

3. Citizen Kane (1941)

इस फिल्म के डायरेक्टर Orson Welles हैं जिन्होंने इस फिल्म में अपने गहरे सिनेमेटोग्राफी से इस पिक्चर को एक हिट बना दिया फिल्म मेकिंग के दुनिया में। पिक्चर में इस्तेमाल किये गए लौ एंगल शॉट्स और डीप फोकस, कहानी के आर्क को और भी अच्छे तरीके से पुश करता है। 

4. Pather Panchali (1955)

Advertisment

सत्यजीत रे की मशहूर कहानी, को वर्ल्ड सिनेमा में भी सम्मानित किया गया है। रे की कहानी बताने की तकनीक, नेचुरल सेटिंग्स और करैक्टर डेवलपमेंट, इस फिल्म की शोभा बढ़ाती है। 

5. Rashomon (1950)

सच और यादों पर निर्धारित यह कहानी, इंसान का दिमाग कैसे सच देख कर भी चख्मा खाता है, Akira Kurosawa द्वारा बनायीं इस फिल्म का असली सोना है। 

Aspiring Filmmakers filmmakers Pather Panchali