K-Drama Hits: 5 के-ड्रामा शो जो अभी इंडिया में सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं

K-Drama Hits: India में कई तरह के लोग है और इंटरटेनमेंट में सब की अपनी- अपनी अलग पसंद है। चाहे वो रोमांस हो, थ्रीलर हो, कॉमेडी हो या हॉरर, K-Drama में हमें सब कुछ मिल जाता है

author-image
Tamnna Vats
New Update
When life gives you Tangerines

Photograph: (Pinterest )

5 K-Drama shows that are currently trending in India: India में कई तरह के लोग है और इंटरटेनमेंट में सब की अपनी- अपनी अलग पसंद है। चाहे वो रोमांस हो, थ्रीलर हो, कॉमेडी हो या हॉरर, K-Drama में हमें सब कुछ मिल जाता है और यही कारण है कि K-Dramas India में इतने पॉपुलर हो रहे है और ट्रेंड कर रहे है। खासकर लड़कियां जिन्हें fairy tales से लेकर romantic और horror dramas काफी पसंद है और सबसे ज्यादा पसंद करे जाने वाले K-Dramas trend में भी है। 

Advertisment

K-Drama Hits: 5 के-ड्रामा शो जो अभी इंडिया में सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं

1. When Life Gives You Tangerines (Netflix)

When Life Gives You Tangerines काफी फेमस ड्रामा बन गया है जिसमें South Korea की famous actress IU और famous male actor Park Bo-gum ने काम किया है, ये एक ऐसा drama है जो सच्चे प्यार और स्ट्रगल को बहुत ही सुंदर और dramatic तरीके से दिखाता है। ये drama 1950 समय के Jeju Island पर बना है। इस drama की female main lead Aa- soon जो एक poet यानी कवियित्री बनना चाहती है और उसके पड़ोसी, जिसका नाम Gwan-shik जो male main lead की है, जो मन ही मन उसे पसंद करता है। इनके काम और एक्टिंग ने लोगो का दिल जीत लिया, सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी इस ड्रामा को उतना ही पसंद कर रहे है।

Advertisment

2. Tastefully Yours (Netflix)

ये kdrama रोमांस और कॉमेडी का एक सही मेलजोल है, जिसमें एक फूड कंपनी के डायरेक्टर जिसका नाम Han Beom-woo और नई और उभरती chef Mo Yeon-joo की कहानी है। जहां इन दोनों का रिश्ता एक खास रेसिपी को लेकर शुरू होता है, जो धीरे-धीरे एक खूबसूरत love story में बदलने लड़कता है। इस drama में korean खाने की झलक के साथ- साथ mainleads की Chemistry देखने को मिलती है जो इस शो को और भी खास बना देती है और audience का ध्यान खींचती है।

3. Mercy For None (Netflix)

Advertisment

Action और emotion का सही मेलजोल इस drama में देखने को मिलता है अगर आप Action और emotional dramas देखना पसंद करते है, तो अपने लिए ये k- drama एक सही option है। यह कहानी Ki-joon जिसने अंडरवर्ल्ड छोड़ दिया है, लेकिन उसके भाई की मौत हो जाने के बाद वो दोबारा उसी दुनिया से जुड़ जाता है। इसमें शानदार action और emotional scenes हैं। 

4. The Trauma Code: Heroes on Call (Netflix)

एक trauma surgeon जिसका नाम Baek Kang-hyuk है। ये drama मेडिकल और हॉस्पिटल से जुड़ा है जहां एक्टर जब हॉस्पिटल जाता है टोह वहां अचानक अब कुछ बदलने लगता है। इस कहानी को देखन एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा और साथ ही इसमें कुछ सीखने को भी मिलगा। ये drama comedy, medical emergency, human emotions का एक सही स्त्रोत है। ये बात तो तय है कि इस drama को देखने के बाद आपको regret बिल्कुल नहीं होगा। 

Advertisment

5. Heo's Diner (Netflix)

ये एक fantasy time-slip drama है, जिसमें Joseon युग से एक food columnist अपने युग से 400 साल आगे के युग के Seoul City में चला जाता है। जहां जाकर वो पहले हैरान तो होता है, लेकिन फिर एक नई शुरुवात करता है और एक छोटा सा dinner खोलता है। उस dinner में वो पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजन बनाता है। इस drama में मनोरंजन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति भी बेहतरीन ढंग से करता है।

वैसे तो कई K-Drama अच्छे, मनोरंजक और पॉपुलर है। लेकिन ये top 5 में आने वाले KDramas मनोरंजन, रोमांस, थ्रिल, परम्परा और नए युग का एक सही मिश्रण है। इनके actors, acting, script सब बेहतरीन है। इन dramas को watch list में रखना बिल्कुल सही होगा। 

love Netflix एंटरटेनमेंट रोमांस