Advertisment

Netflix के ये 5 बेहतरीन Crime Documentaries ज़रूर देखें

क्राइम शोज और डॉक्यूमेंटरीज के थ्रिल बहुत ही अमेजिंग होते हैं जो यही शायद इनके दर्शक को हाई देते हैं यह सब देखते रहने का और आगे की स्टोरी देखते रहते का भले ही वो कितना भी भयानक क्यों ना हो।

author-image
Ayushi Jha
New Update
netflix

(Image Source: Netflix)

5 Netflix Crime Documentaries That Would Be Worth Your Time: फिल्म और वेब शो में कॉमेडी, रोमांस, और ड्रामा वाले लवर्स तो बहुत होते हैं लेकिन उनसे भी मज़ेदार फैंस होते हैं क्राइम शैली के शोज, मूवीज, और डॉक्यूमेंटरीज देखने वाले। यह वही लोग हैं जिनका कम्फर्ट शो क्राइम पैट्रॉल हुआ करता था। क्राइम शोज और डॉक्यूमेंटरीज के थ्रिल बहुत ही अमेजिंग होते हैं जो यही शायद इनके दर्शक को हाई देते हैं यह सब देखते रहने का और आगे की स्टोरी देखते रहते का भले ही वो कितना भी भयानक क्यों ना हो। अगर आप भी उन्ही में से हैं या आपका कोई दोस्त भी क्राइम डॉक्यूमेंटरीज का लवर है तो देखें और दिखाएं उन्हें नेटफ्लिक्स की यह 5 क्राइम डॉक्यूमेंटरीज जो की आपके समय के लिए वर्थ इट होगा और आपका इंटरेस्ट अंत तक बनाये रखेगा। 

Advertisment

Netflix के ये 5 बेहतरीन Crime Documentaries ज़रूर देखें 

1. Curry And Cyanide- The Jolly Joseph Case

यह एक सत्य घटना पर आधारित डाक्यूमेंट्री है जिसमे जॉली जोसफ नमक एक महिला जो की बेहद एडुकेटेड और अच्छे फॅमिली से आती थी, अपने परिवार में 6 लोगों को मार डालती है। वो यह क्यों करती है, कैसे करती है और किसके साथ करती है, यह सब डाक्यूमेंट्री में बहुत ही अच्छे से दिखाया है नेटफ्लिक्स के इस डाक्यूमेंट्री में। 

Advertisment

2. House Of Secrets- The Burari Deaths

दिल्ली के बुरारी में हुए एक परिवार में सारे लोगों की असमान्य तरीके से घरों में लटक कर मौत हुई थी। इस केस ने पुरे देश के होश उड़ा दिए थें। इस डाक्यूमेंट्री में उनके घरों की निजी हालत और सबके मानसिकता की बात अच्छे से दिखाई है की समझ आये हुआ क्या था। 

3. Indian Predator- Beast Of Bangalore

Advertisment

सच्ची घटनाओं पर आधारित है। उमेश रेड्डी, जो की 18 महिलाओं का रपे और मर्डर करने के जुर्म में अरेस्ट हुआ था, की दरिंदगी पर बानी है यह डोक्यूसीरिज़। 

4. The Indrani Mukherjee Story: Buried Truth

यह नेटफ्लिक्स का एक आने वाला डाक्यूमेंट्री है जो मशहूर मीडिया पर्सन, इन्द्राणी मुख़र्जी और उनपर आया अपनी बेहेन जो की बाद में उनकी बेटी साबित हुई, शीना बोरा, की मौत का इलज़ाम। 

Advertisment

5. Crime Stories: Indian Detectives

ये डोक्युसेरिएस 2020 के पान्डेमिक से पहले के कुछ दिनों में हुई मर्डर्स और किडनेपिंग के केसेस को सोल्व करते 4 पुलिस स्टेशन के इन्वेस्टीगेशन टीम्स की कहानी पर आधारित है। 

Netflix crime documentaries
Advertisment