Film Directors: भारत के बेस्ट फिल्म डायरेक्टर

कई ऐसे फिल्म डायरेक्टर हैं जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्म बनाई हैं और आज भी उनकी फिल्में काफी नाम कमा रही हैं। उन्होंने न केवल फिल्में बनाई हैं बल्कि उन फिल्मों के लिए कई नैशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स भी जीते हैं।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Best Film Directors Of India

Best Film Directors Of India (Image Credit: Pinterest)

Film Directors: कई ऐसे फिल्म डायरेक्टर हैं जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्म बनाई हैं जिन्होंने कई लोगों के दिलों में जगह बनी है और आज भी उनकी फिल्में काफी नाम कमा रही हैं। उन्होंने न केवल फिल्में बनाई हैं बल्कि उन फिल्मों के लिए कई नैशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स भी जीते हैं। 

भारत के बेस्ट फिल्म डायरेक्टर 

1. Satyajit Ray

Advertisment

सत्यजित राय एक भारतीय डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर, मेगेजिन एडिटर और कम्पोज़र थे। उनका जन्म 2 मई 1921 को हुआ था। उन्हे न केवल महत्वपूर्ण भारतीय डायरेक्टर मे से एक माना जाता है बल्कि दुनिया के महत्वपूर्ण डायरेक्टर मे से एक कहा गया है। उन्हे उनकी फिल्म 'The Apu Trilogy', 'The Big City', 'Charulata' जैसी फिल्मों के लिए माना जाता है। उनकी पहली फिल्म 'Pather Panchali' है जिसने 11 इंटरनेशनल अवार्ड्स अपने नाम किया है जिसमे बेस्ट Human Document Award भी शामिल है जो 1956 के Cannes Film Festival मे मिला था। 

2. Anurag Kashyap 

अनुराग कश्यप का जन्म 10 सितंबर 1972 को हुआ था। वह भारतीय फिल्ममेकर और ऐक्टर है जिन्होंने हिन्दी सिनेमा मे काम किया है। उन्हे अपने फिल्म के लिए कई अवार्ड्स मिले है जिसमे 4 फिल्मफेर अवार्ड्स भी हैं। उन्होंने 2009 मे 'अनुराग कश्यप फिल्म्स' के नाम से अपनी एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की। उन्होंने कई तरह की फिल्में प्रडूस और को-प्रडूस की जो फिल्म फेस्टिवल के लिए शामिल हुई। उन्होंने करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर भी काम किया जिसमे रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जैसे 'हसी तो फसी' को प्रडूस किया गया। 

3. Rajkumar Hirani 

राजकुमार हिरानी का जन्म 20 नवंबर 1962 को हुआ था। वह एक भारतीय फिल्ममेकर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एडिटर है। उन्हे कई अवार्ड्स मिले हैं जिनमें 4 नैशनल फिल्म अवार्ड्स और 11 फिल्मफेर अवार्ड्स शामिल है। उन्हे भारतीय सिनेमा मे सबसे सफल फिल्ममेकर में से एक माना जाता है। उनकी फिल्में सामाजिक मुद्दों को दर्शाती है जो हसी मजाक के रूप मे दिखाया जाता है। 

4. S.S. Rajamouli

Advertisment

एस. एस. राजामौली का जन्म 10 अक्टूबर 1973 को हुआ था। वह भारतीय फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर है जो तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं। वह भारत के highest paid डायरेक्टर मे से एक हैं। अक्सर उनकी फिल्म action और fantasy वाली होती हैं। उन्हे अपने फिल्म के लिए नैशनल और इंटरनेशनल में कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है जिनमे न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड, क्रिटिक्स चॉइस मूवी अवॉर्ड, 2 सैर्टन अवॉर्ड और 4 नैशनल फिल्म अवार्ड्स शामिल हैं। उन्हें 2016 मे भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। 

5. Sanjay Leela Bhansali 

संजय लीला भंसाली एक भारतीय फिल्ममेकर और म्यूजिक कम्पोज़र हैं जिनका जन्म 24 फरवरी 1963 को हुआ था। उन्हे कई अवार्ड्स मिले है जिनमे 7 नैशनल फिल्म अवार्ड्स और 12 फिल्मफेर अवार्ड्स शामिल है और उन्मे से 5 अवॉर्ड बेस्ट डायरेक्टर के लिए थे।  उन्हे 2015 मे भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। रोमांटिक ड्रामा फिल्म जैसे 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास' को काफी सफलता मिली जो BAFTA अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म नोट इन इंग्लिश लैंग्वेज के लिए नॉमिनेट हुई। उन्हें उनकी फिल्म 'ब्लैक' के लिए नैशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीचर फिल्म इन हिन्दी का अवॉर्ड मिला है।  

Film Directors sanjay leela bhansali anurag kashyap