Sanjay Leela Bhansali Praises Gangubai Singers: संजय लीला भंसाली ने कहा सिंगर ने गाने से फिल्म गंगूबाई को अलग लेवल पर पहुंचाया

author-image
Swati Bundela
New Update


Sanjay Leela Bhansali Praises Gangubai Singers: गंगूबाई फिल्म अगले हफ्ते रिलीज़ के लिए तैयार है। कल इस फिल्म का पूरा एल्बम रिलीज़ किया गया जिस में कुल 6 गाने थे। इस फिल्म में कई बेहतरीन सिंगर ने गाने गाये हैं जैसे कि श्रेया घोषाल, अर्जित सिंह और नीति मोहन।

Advertisment

Sanjay Leela Bhansali Praises Gangubai Singers

गंगूबाई के फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली गंगूबाई के गानों से बहुत खुश हैं। इन्होंने कहा कि इतने बेहतरीन सिंगर्स ने गाना गाकर गानों को और भी अच्छा कर दिया है। इस फिल्म पुराने सिंगर्स के अलावा कुछ नए सिंगर्स को भी गाना गाने का मौका मिला जैसे कि जाह्नवी श्रीमंकर ने ढोलिडा गया और अर्चना गोर ने शिकायत और झूमे रे गोरी गया।

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के डायरेक्टर हैं संजय लीला भंसाली और ढोलिड़ा गाने में आलिया सफ़ेद साड़ी में डांस कर रही हैं और आस पास बहुत सारी औरतें हैं। डांस करते करते आलिया आखिर में थक जाती हैं और थोड़े सीरियस मूड में आ जाती हैं। गाने की पूरी वाइब ऐसी हैं जैसे कि कोई त्यौहार का जश्न चल रहा हो।

दूसरा गाना जब सैयां एकदम रोमांटिक सांग है जिसकी वीडियो में आलिया भट्ट और शांतनु माहेश्वरी हैं। यह गाने में यह दोनों आखों आखों में बात करते हैं और इस गाने के लिरिक्स बहुत ही प्यारी हैं।

Advertisment

ढोलिड़ा और जब सैयां के अलावा चार और गाने इस एल्बम में हैं जिनके नाम हैं “मेरी जान”, “मुस्कुराहट”, “शिकायत” और “झूमे रे गोरी”। यह सभी गाने अलग लग सिंगर ने गाये हैं जैसे कि नीति मोहन, श्रेया घोषाल, अर्जित सिंह और अर्चना गोर। यह एल्बम सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। 

गंगूबाई के परिवार वालों ने फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और राइटर हुसैन ज़ैदी पर मानहानि के केस दर्ज किया है। गंगूबाई का बड़ा परिवार मुंबई में रहता है। गंगू ने चार बच्चों को गोद लिया था और इनका परिवार बढ़कर अब 20 लोगों का हो गया है। इनका कहना है कि फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से इनका मुंबई में रहना मुश्किल हो रहा है। आस पास के लोग और रिश्तेदारों ने इनसे सवाल पूंछ पूंछकर इनको परेशान कर दिया है।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट