Advertisment

Turkish Drama : जानें कुछ बेहतरीन रोमांटिक टर्किश ड्रामा के बारे में

ब्लॉग | फिल्म और रंगमंच : टर्किश ड्रामा बाकियों ड्रामो से अलग और बेहद दिलचस्प होता है और यह ड्रामा रोमांटिक से भरपूर होता है। जिसे लोग देखना बहुत पसंद करते हैं। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Sonali
New Update
Turkish drama new

Turkish Drama (Image Credit : MX Player/IMDb)

Turkish Drama: हम सबको फिल्म, ड्रामा, शो देखना बेहद पसंद है। वैसे ही कुछ सालों में टर्किश ड्रामा बहुत फेमस हो रहा है, और दुनियाभर में छा रहा है। और रहा भारत का तो यहां के लोग दीवाने है टर्किश ड्रामा के और यहां तक की पाकिस्तान के लोग भी। तुर्की एक बेहद ही खूबसूरत जगह है, जहां बड़े लोग घूमने और वेकेशन में जाते है। टर्किश ड्रामा देखने के बाद लोग उन ड्रामा के एडिक्टेड हो जाते हैं। टर्किश ड्रामा बाकियों ड्रामो से अलग और बेहद दिलचस्प होता है और यह ड्रामा रोमांटिक से भरपूर होता है। जिसे लोग देखना बहुत पसंद करते हैं। बहुत से ऐसे टर्किश है, जो रोमांटिक से भरपूर है आप इस ड्रामा को जरूर देखिए। आइए जानते हैं कुछ नए और बेस्ट रोमांटिक टर्किश ड्रामा के बारे में।

Advertisment

जरूर देखें ये नए रोमांटिक टर्किश ड्रामा 

1. Love Is In The Air

यह टर्किश ड्रामा एक बेहद ही रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है और इसकी कहानी बहुत मजेदार है, ‘लव इस इन द एयर' में एडा इल्दिश नाम की लड़की सेरकान बोलाट नाम का लड़का का कहानी को दिखाया गया। इस ड्रामा में जो लीड एक्ट्रेस एडा है उसके किरदार में तुर्की की बहुत पॉपुलर एक्ट्रेस हंडे एरसेल है, तो वही जो एक्टर है सेरकान किरदार में केरेम बर्सिन ने अभिनय निभाए है।

Advertisment

2. Endless Love

एंडलेस लव ड्रामा एक बहुत ही रोमांटिक और काफी इमोशनल भी है। इस ड्रामे में एक लड़का और लड़की की लव स्टोरी दिखाई गई है। यह सीरीज ऐसा लव स्टोरी दिखाया गया है, जो की कभी खत्म ही नहीं होती। यह ड्रामा में लीड रोल नेशलिहान अतागुल और एक्टर बुराक ओजसिवित हैं।

3. Day Dreamer

Advertisment

डे ड्रीमर एक बहुत ही पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा में से एक है। इस ड्रामा में सनेम नाम की एक लड़की को दिखाया गया जो एक राइटर बनना चाहती थी। लेकिन उसके घर वाले उसके बाद को बिल्कुल भी सीरियस नहीं लेते थे। और उसकी शादी करवाना चाहते थे। फिर वह घर वाले से बचने के लिए अपने लिए जॉब तलाश करना शुरूर कर देती हैं, वह अपने बड़े सिस्टर के ही कम्पनी में जॉब करना शुरूर कर देती हैं, जहां उसे अपने बॉस से ही प्यार हो जाता है। यह सीरियल में सनेम का रोल डेमेट ओज्डेमीर ने की थी और उनके अपोजिट एक्टर कैन यामन थे।

4. Full Moon

टर्किश में ये ड्रामा का नाम डोलूनय हैं। यह ड्रामा भी रोमांस से भरा हुआ है, इस ड्रामा की कहानी एक सख्त और प्रतिभाशाली बिजनेसमैन और इस बिजनेसमैन के व्यक्तिगत सॉफ्ट रूप में नियुक्त एक युवा पाक छात्र के बारे में है। 

5. Brave And Beautiful

यह टर्किश ड्रामा बहुत ही पॉपुलर थ्रिलर ड्रामा है। यह ड्रामा में दो अलग जगह के रहने वाले पीपल को दिखाया गया है। इस ड्रामा में लड़की का नाम सुहान और लड़का का नाम सीजर रहता है। जो एक दूसरे से प्यार करने लग जाते हैं।

रोमांटिक ड्रामा Turkish Drama टर्किश
Advertisment