Advertisment

OTT Movies And Shows: कंटारा से लेकर यशोदा तक देखें यह बेहरीन शो इस वीकेंड

सभी अपने वीकेंड खास बनना चाहते हैं। लगभग अधिकतर लोगों के मन में यह ख्याल आता ही आता है कि क्यों ना वीकेंड पर मूवी देखा जाए। आज के इस फिल्म और रंगमंच, बॉलीवुड ब्लॉग में बताएंगे 5 ऐसी फिल्म और शो के बारे में बताएंगे जो आप इस वीकेंड पर देख सकते हैं-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Yashoda

OTT Movies And Web Series For Weekend

OTT Movies And Web Series For Weekend: सभी अपने वीकेंड खास बनना चाहते हैं। लगभग अधिकतर लोगों के मन में यह ख्याल आता ही आता है कि क्यों ना वीकेंड पर मूवी देखा जाए, लेकिन आजकल इतनी सारी फ़िल्में और वैब सीरीज रिलीज हो जाती हैं की हमारे लिए डिसाइड करना डिफिकल्ट हो जाता है कि हम कौन सी मूवी देखें। 

Advertisment

आपको बता दें की इस हफ्ते बहुत सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में और शो रिलीज हुए हैं। तो आइए आपके वीकेंड को और मजेदार बनाने के लिए हम आपको आज के इस ब्लॉग में बताएंगे 5 ऐसी फिल्म और शो के बारे में बताएंगे जो आप इस वीकेंड पर देख सकते हैं-

OTT Movies And Web Series For Weekend

1. Kantara

Advertisment

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांटारा पहले कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। अब इसका हिंदी वर्जन ओटीटी पर रिलीज होने जा रहा है। कंतारा की कहानी दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कादुबेट्टू के जंगल में रहने वाले एक छोटे से समुदाय के इर्द-गिर्द पर आधारित है। यह फिल्म कल यानी 9 दिसंबर को  OTT Platform Netflix पर रिलीज हो चुकी है।

2. Kaisi yeh Yaariyan 4

यह बूट का एक बहुत ही फेमस शो है इसके तीन सीजन पहले रिलीज हो चुके हैं 2 सीजन एमटीवी टीवी पर रिलीज हुए थे इसका तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म voot पर रिलीज हुआ था। यह शो दोस्ती और प्यार पर आधारित है। इसके मुख्य किरदार पार्थ समथान और नीति टेलर हैं। कल voot ने इसके दो और नए एपिसोड रिलीज किए हैं।

Advertisment

3. Vijayanand

यह कन्नड़ फिल्म 19 वर्षीय लड़के की प्रेरणा भरी कहानी है, जो  कर्नाटक के एक छोटे से शहर गदग में अपना परिवहन व्यवसाय शुरू करता है। यह फिल्म उसके व्यवसाय को सफल बनाने और 4300 कारों का मालिक बनने के लिए परेशानियों और बाधाओं के माध्यम से उनकी यात्रा का अनुसरण करती है। आपको बता दें की यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

4. Yashoda

Advertisment

समांथा रूठ प्रभु स्टारर फिल्म यशोदा पहले थियेटर में रिलीज हो चुकी है उन लोगों ने इसे बहुत ज्यादा प्यार दिया है अब यह प्ले मोदी जी पर 9 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है यदि आप भी चाहते हैं अपने बीच में कुछ स्पेशल बनाना तो आप यशोदा को देख सकते हैं घर बैठे। फिल्म एक ऐसी महिला के उपर आधारित है जो अपनी लापता बहन को खोजने के लिए हताशा से एक सरोगेट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहमत होती है।

5.  Blurr

ब्लर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की पहली प्रोडक्शन वेंचर है और फिल्म में तापसी एक्ट भी कर रही है। वह गुलशन देवैया ऐक्टेड ब्लर में जुड़वां बहनों की भूमिका निभा रहीं हैं। यह फिल्म बहन के बारे में है जो अपनी जुड़वां बहन की मौत के असली कारण का पता लगाने के लिए तैयार है और इस यात्रा में कई सच्चाई भी सामने आती हैं। ब्लर 2010 की स्पेनिश हॉरर फिल्म जूलियाज आइज का रीमेक है।

Netflix Yashoda OTT Ott Platform Voot Vijayanand Kantara Kaisi yeh Yaariyan 4 Blurr
Advertisment