2023 में कौन से Bollywood TV Shows ने जीता जनता का दिल?

इस साल ऐसे कई टीवी शो छोटे पर्दे पर दिखाई दिए जिन्होंने फिर से एक बार दर्शकों को टीवी स्क्रीन्स के तरफ आकर्षित कियाI अपनी अनोखी कहानियां और अभिनय के माध्यम से 2023 में हमें कुछ अच्छे शोस देखने का मौका मिलाI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
kj(India Today).png

The Top 2023 Hit Bollywood TV Shows (image credit- India Today)

The Top 2023 Hit Bollywood TV Shows: ओटीटी के लोकप्रियता के बाद से ही दर्शकों का टीवी से नाता कहीं खो सा गया थाI लेकिन इस साल ऐसे कई धारावाहिक छोटे पर्दे पर दिखाई दिए जिन्होंने उन्हीं दर्शकों को फिर से टीवी देखने के तरफ आकर्षित कियाI रोजमर्रा के सास बहू के ड्रामा से कुछ अलग पेश कियाI इन धारावाहिकों की कहानी भारतीय जनता को काफी पसंद आईI

एक नजर डालते हैं इन हिट टीवी शोज के ऊपर

1. वंशज

Advertisment

स्वास्तिक प्रोडक्शंस के बैनर में बनी सब टीवी का यह सीरियल महाभारत से काफी प्रभावित है सीरियल में मुख्य किरदार निभा रही युविका महाजन (अंजली तटरारी) अपने हक और अपने पिता के इज्जत के लिए अपने ही परिवार के विरुद्ध खड़ी होती है हजारों मुश्किलें और साजिशों के बावजूद भी युविका ने कभी हार नहीं मानीI युविका का किरदार हमें यह सिखाता है कि यदि धर्म पर विश्वास हो और आप कर्म करते रहे तो आप एक दिन अपनी मंजिल जरूर हासिल करेंगेI 

2. कह दूं तुम्हें...

बहुत सालों बाद शायद ही हमें फिर से छोटे पर्दे में एक दिलचस्प थ्रिलर और रहस्य से भरी कहानी देखने को मिली जोकि पंचघनी की घाटियों में स्थित हैI कीर्ति (युक्ति कपूर) एक स्वतंत्र विचारों वाली नारी अपने बेटे के साथ इस नए शहर में आती है जहां उसे हर रोज किसी न किसी रहस्य का सामना करना पड़ता हैI जिसके लिए वह सरकार (मुदित नायर) की मदद लेती है लेकिन क्या मदद करने वाला ही असल गुनहगार है?

3. काव्या- एक जज्बा एक जुनून

सोनी टेलीविजन का यह नया शो रिलीज़ होते ही कुछ ही हफ्तों में काफी प्रचलित बन गया है इसके कहानी और किरदारों के कारणI शो में 'इमली' एवं 'बिग बॉस' जैसे प्लेटफार्म से ख्याति प्राप्त सुम्बुल तौकीर, काव्या का मुख्य किरदार निभाती है जो आईपीएस बनकर उन सभी की मदद करना चाहती है, पर्याप्त सुख सुविधा न होने के कारण जिनकी पुकार अनसुनी रह जाती हैI कैसे काव्या अपने सभी रिश्तों से बढ़कर अपने सपने को अहमियत देती है और उसके लिए मेहनत करती है इसी के बारे में है यह शोI

4. बरसातें- मौसम प्यार का

Advertisment

एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर में बनी यह सीरियल हर हफ्ते रोज सोनी टीवी में टेलीकास्ट की जाती हैI सीरियल के कुछ एपिसोड में दर्शक टेलीविजन की नई जोड़ी शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन को देखने के लिए बेताब हो गएI न्यूज़ जगत की दुनिया में पनपती हुई इस लव स्टोरी सबकी चहीति बन गईI जहां शिवांगी आराधना और कुशल रियांश का किरदार निभा रहे है, उनकी खट्टी-मीठी तकरार और संघर्ष कहानी को काफी दिलचस्प बनाती हैI 

5. बातें कुछ अनकही सी

स्टार प्लस की यह नई शो एक सिंपल स्टोरीलाइन पर आधारित है जो वंदना (सयाली सालूखे) के बारे में है जो अपने परिवार के पालन पोषण के लिए बहुत मेहनत करती है और इसी चक्कर में वह कहीं अपने आप को भी भूल गई हैI लेकिन उसे यह फर्क नहीं पड़ता कि समाज उसके उम्र के बारे में क्या सोचती हैI वंदना का सामना कुणाल (मोहित मलिक) से होता है जिसका व्यक्तित्व उससे काफी अलग हैI एक दूसरे के माध्यम से क्या वह जीवन के नए मायने ढूंढ पाएंगे?

6. ध्रुवतारा- समय सदी से परे

सब टीवी का यह शो बाकी शोस से काफी अलग है जो जो 21वीं सदी एवं 17वीं सदी की कहानियों को एक साथ दर्शाती हैI यह शो न केवल आधुनिक युग में स्थित है बल्कि इसमें टाइम ट्रैवलिंग का कॉन्सेप्ट भी शामिल किया गया हैI जहां 17वीं सदी से तारा (रिया शर्मा) अपने भाई के उपचार के लिए 21वीं सदी के चिकित्सक ध्रुव (ईशान धवन) से मिलने आती हैI दो भिन्न सदियों का प्रेम के लिए टकराना समय और इतिहास में क्या मोड़ लेता है? इस पर आधारित यह कहानी काफी दिलचस्प एवं रोमांचक हैI

Bollywood TV Shows शिवांगी जोशी धारावाहिक