Advertisment

कौन सी फिल्मों की होगी Oscar 2024 में ऑफिशल एंट्री?

न्यूज़ | फिल्म और रंगमंच: 2023 भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक यादगार साल रहा जब देश के हर कोने से बेहतरीन फिल्में उभर कर आईं तो वहीं वह खोया हुआ बॉलीवुड फिर से जाग उठाI तो इनमें से कौन सी फिल्में इस बार ऑस्कर के लिए चुनी जाएंगे?

author-image
Sukanya Chanda
New Update
oscars(India Today).png

Which Films Will Be Selected For Oscars 2024 (image credit- India Today)

Which Films Will Be Selected For Oscars 2024?: इस बार की ऑस्कर भारत के लिए एक गर्व करने का पल बन गया जब एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म 'आर आर आर' के गाने "नाटू नाटू" को बेस्ट म्यूजिक का अवार्ड मिला जिसे कंपोज किया है एमएम कीरावनी नेI इसके साथ इसके अलावा कार्तिकी गोंसाल्वेस द्वारा निर्देशित 'द एलीफेंट व्हिस्पर्स' को बेस्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म का अवार्ड मिलाI सिर्फ यही नहीं पैन नलिन की गुजराती फिल्म, 'लास्ट फिल्म शो' (चेलो शो) को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी के लिए भारत की ऑफिशल एंट्री थी ऑस्कर में। जब इन भारतीयों ने अपने देशवासियों का सीना चौड़ा किया तब इसी अवसर को मद्देनज़र रखते हुए अब की ऑस्कर कॉमेटी भारत के कमर्शियल ओर रीजनल फिल्मों में और भी ज्यादा गौर फरमाएंगेI एक सोर्स के अनुसार "इससे फिल्म निर्माताओं के बीच इस प्रोजेक्ट को चुनने के लिए एक नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है, यही वजह है कि वे देश से कमर्शियल, रीजनल और साथ ही सीरियस सिनेमा की एक विस्तृत रेंज पर विचार कर रहे हैं।"

Advertisment

कौनसी फिल्मों को भेजा गया सिलेक्शन के लिए?

अब तक कॉमेटी ने 22 भारतीय फिल्मों की एंट्री रिसीव की है और कौन सी फिल्म में नॉमिनेशन के लिए जाएगी इसका फैसला 17 मेंबर की जूरी कमेटी लीड कर रहे हैं फिल्ममेकर गिरीश कसारवल्लीI कॉमेटी द्वारा इन फिल्मों की स्क्रीनिंग चेन्नई में शुरू हो गई हैI सोर्स के मुताबिक “स्क्रीनिंग कल शुरू हुई है और इसमे एक सप्ताह लगेगा क्योंकि देखने के लिए फिल्मों का एक बड़ा पुल है और फिर वे निर्णय लेंगे। हम अगले सप्ताह भारत सेऑफिशल एंट्री के बारे में घोषणा की उम्मीद कर सकते हैं ।" परिणाम अगले हफ्ते तक अनाउंस किया जाएगाI जिन फिल्मों को सिलेक्शन के लिए भेजा गया है उनमें से कुछ विशेष फिल्में हैं-

ज़विगाटो, मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, घूमर, द केरला स्टोरी, बालागम, द स्टोरीटेलर, म्यूजिक स्कूल, 12वीं फेल, विदुथलाई पार्ट 1 और दशहरा। लिस्ट में और भी कई फिल्में जोड़ी गई हैं- गदर 2, वालवी, अब तो सब भगवान भरोसे और बाप ल्योक भी शामिल हो सकते हैं।

इन सभी फिल्मों को इस साल अपनी असाधारण कहानी के लिए दशकों से खूब प्रशंसा मिली अब देखते है कि इनमें से कौन सी फिल्में सात समुंदर पार ऑस्कर्स तक जाती हैं।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी Oscars 2024 गदर 2 द केरला स्टोरी
Advertisment