Netflix के थ्रिलर सीरीज 'ये काली काली आँखें सीजन 2' की हुई अनाउंसमेंट

नेटफ्लिक्स का बहुत ही पसंदीदा थ्रिलर शो, ये काली काली आँखें, के सीजन 2 का हो चूका है अनाउंसमेंट। शो के अनाउंसमेंट टीज़र में नए किरदारों का भी जुड़ना दिख रहा है। रिलीज़ का डेट अभी भी आना बाकी है।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Yeh kaali kaali aankhein 2

(Image source: YouTube)

Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2 Announced By Netflix: नेटफ्लिक्स का बहुत ही पसंदीदा थ्रिलर शो, ये काली काली आँखें, के सीजन 2 का हो चूका है अनाउंसमेंट। पिछले सीजन के एन्ड को एक बहुत ही रोमांचक मोड़ पर आके रोक दिया गया था जिससे फैंस की काफी तारीफ भी आयी। शो के अनाउंसमेंट टीज़र में नए किरदारों का भी जुड़ना दिख रहा है। रिलीज़ का डेट अभी भी आना बाकी है। देखने से लगरहा है कि मेकर्स ने थ्रिल को एक पॉइंट और बढ़ा दिया है इस सीजन में। फैंस बेसब्री से इंतज़ार में अब इस सीजन के आने का। 

Netflix के थ्रिलर सीरीज 'ये काली काली आँखें सीजन 2' की हुई अनाउंसमेंट

Advertisment

नेटफ्लिक्स ने अपने यूट्यूब और सोशल मीडिया हैंडल्स पर की मशहूर थ्रिलर सीरीज, 'ये काली काली आँखें' के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट। रिलीज़ की डेट आना अभी बाक़ी है। पहले के किरदार ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आँचल सिंह, अंगद बेदी और सौरभ शुक्ल जितने बेहतरीन कलाकारों के कास्ट के साथ अब जुड़ेंगे गुरमीत चौधरी। उनका किरदार बहुत ही पावरफुल और इंटिमीडेटिंग लग रहा है। 

अनाउंसमेंट के 1:16 मिनट के वीडियो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स की झलक दिखाई गयी है। डर, एक्ससाइटमेंट और थ्रिल को एक अच्छा स्पाइक देते हुए, डायरेक्टर सिद्धार्त सेन गुप्ता ने सीरीज को और भी डार्क बनाने की हिंट दी है। कईं ज़्यादा ब्लड बाथ और मर्डर सीन देखने को मिलने वाला है। ताहिर राज भसीन अपने शो के नए सीजन के अनाउंसमेंट को लेकर बेहद खुश हैं और जश्न मना रहें है। उन्हें भी आशा है की फैंस को ये सीजन पहले से भी ज़्यादा अच्छा लगे और उसे पहले सीजन से भी ज्यादा प्यार मिलें। 

'ये काली काली आँखें' का पहला सीजन जनुअरी, 2022 में आया था जब व्यूअर्स को ये बेहद पसंद आया था। यह नेटफ्लिक्स  पर ग्लोबली 6th रैंक पर आ चूका था रिलीज़ होने के मात्र 3 हफ़्तों में। ये कहानी है 3 लोगों की प्यार और पागलपन की और कैसे अपने प्यार को पाने के लिए पागलपन की हदें पार कर जाते हैं। यह रोमांटिक क्राइमथ्रिलर जल्द ही आने वाला है नेटफ्लीज़ पर, जिसे देखना मिस बिलकुल भी ना करें।

Advertisment

Yeh Kaali Kaali Ankhein