Advertisment

Finance Tips: सिंगल महिलाओं के लिए वित्तीय योजना बनाने के लिए टिप्स

अब के टाइम में महिलाओं का फाइनेंशियल प्लानिंग करना जरूरी हो गया है। जब महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहती है तो उन्हे उनके सपने पूरे करने में कोई कठिनाई नहीं आती और साथ ही भविष्य में आने वाले दिक्कत को कंट्रोल करता है।

author-image
Sneha yadav
New Update
Financial Planning for Single Women

(Image credit: pinterest)

Financial Planning for Single Women: अब के समय में सभी को खुद को फाइनेंशियली मैनेज करना आवश्यक है। खास कर अब के टाइम में महिलाओं का फाइनेंशियल प्लानिंग करना जरूरी हो गया है। यह न केवल उनको फाइनेंशियल सिक्योरिटी देता है बल्कि साथ ही उनके भविष्य में मददगार साबित होता हैं। चाहे आप करियर की शुरुवात कर रही या इंडिपेंडेंट होने की प्लानिंग कर रहे फाइनेंशियल प्लानिंग करना बहुत महत्त्वपूर्ण है। फाइनेंशियल प्लानिंग सिंगल महिलाओं को जीवन की विभिन्न परिस्थितियों में आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाता है। जब महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहती है तो उन्हे उनके सपने पूरे करने में कोई कठिनाई नहीं आती और साथ ही भविष्य में आने वाले दिक्कत को कंट्रोल करता है। तो आइए जानते है सिंगल महिलाएं फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे कर सकती है।

Advertisment

सिंगल महिलाओं के लिए 5 वित्तीय योजना

1. बजट बनाना

बजट बनाना फाइनेंशियल प्लानिंग का एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है। मासिक आय और खर्च को अलग-अलग करना बहुत जरूरी है। बजट में हमें यह देखना चाहिए कि कौन से खर्च आवश्यक है और कौन से अनावश्यक। यह सुनिश्चित करना है कि कौन से खर्च हमें करने चाहिए और कौन से नहीं। अनावश्यक खर्चों से बचे और पैसे उसे चीज में लगे जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिले।

Advertisment

2. इमरजेंसी फंड

अक्सर ऐसा होता है कि इमरजेंसी के समय हमारे पास उपलब्ध फंड नहीं होता। उसके लिए पहले से ही योजना बनाकर रखना बहुत आवश्यक है क्योंकि हमें यह नहीं पता रहता कि कब कौन सी मुसीबत हम पर आ जाए।हम पर कभी भी कोई भी संकट आ सकता है जैसे की हेल्थ इशू, नौकरी की समस्या और अन्य संकट आने पर ये मददगार साबित होता है।

3. लोन

Advertisment

बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी प्रकार का लोन ले लेते हैं पर उसे चुका नहीं पाते हैं। फाइनेंशियल प्लानिंग में लोन को चुकाना सबसे पहले रखना चाहिए। उच्च ब्याज वाले लोन को सबसे पहले चुका देना चाहिए नहीं तो वह आगे जाकर हमारे प्लानिंग को बिगाड़ सकता है। हमे ऐसी खरीदारियों से दूर रहना चाहिए जिसका लोन बहुत ज्यादा हो अगर हम उसे खरीद रहे हैं तो यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हम उसे चुकाने के काबिल है या नहीं।

4. बीमा 

बीमा एक बहुत अच्छा उपाय है फाइनेंशियल प्लानिंग करने के लिए। बीमा की मदद से हम अपने पैसे को किसी इमरजेंसी के लिए बचा कर रख सकते हैं। यह बहुत तरीके के होते हैं जैसे कि स्वास्थ्य बीमा अगर हमारे हेल्थ में कोई इशू आता है तो बीमा में जमा किए हुए पैसे हमारे लिए मददगर साबित होते हैं। बहुत सारे ऐसे बीमा कंपनी होते हैं जो महिलाओं के लिए विशेष रूप से बीमा प्रदान करते हैं जैसे की मातृत्व बीमा और महिला स्वास्थ्य बीमा जरूरत पर आपके लिए लाभकारी हो सकते हैं।

Advertisment

5. इन्वेस्टमेंट 

इन्वेस्टमेंट एक बहुत ही अच्छा अर्न करने का जरिया हो सकता है। हमें इन्वेस्टमेंट को प्रायोरिटी देना चाहिए। इन्वेस्टमेंट के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं जैसे कि म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट और फिक्स्ड डिपॉजिट। यह सारे विकल्प जरूर ट्राई करने चाहिए क्योंकि अगर एक विकल्प फेल होता है तो दूसरा हमें प्रॉफिट जरूर देता है। कुछ लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट भी होते हैं जैसे की रिटायरमेंट फंड वह भविष्य में हमें बहुत मदद करते हैं।

Finance challenges
Advertisment