Finance Tips: अपने Early 20s में इन्वेस्टमेंट करना क्यों है ज़रूरी?

आज के योंग्सटर्स बहुत ही एक्टिव हैं पैसे कमाने में, पिछले ज़माने के लोगों के हिसाब से, और हो भी क्यों ना, बढ़ती इन्फ्लेशन, मार्किट और कम्पटीशन के लिए यह करने का निर्णय लेना बहुत ही समझदारी वाली बात हुई। 

author-image
Ayushi Jha
New Update
investing

(Image source: Mint)

Why Is It Important To Start Investing In Your Early 20s?:आज के योंग्सटर्स बहुत ही एक्टिव हैं पैसे कमाने में पिछले ज़माने के लोगों के हिसाब से, और हो भी क्यों ना, बढ़ती इन्फ्लेशन, मार्केट और कम्पटीशन के लिए यह करने का निर्णय लेना बहुत ही समझदारी वाली बात हुई। अच्छी बात है के आजकल के योंग्सटर्स भी फिनान्सिअली इंडिपेंडेंट जल्दी होना चाहते हैं और अपने घरों से मिलते जेब खर्ची को बहुत ही समझदारी से इन्वेस्ट भी करते हैं। यह कहना की इतने कम उम्र में पैसे कमाने का चस्का बच्चों का पढ़ाई से ध्यान हटा देती है, बिलकुल ही एक मिथ होता है, बल्कि बच्चों का सही उम्र से पैसों को अच्छे और सही जगह इन्वेस्ट और सेव करना सीखना, उन्हें रेस्पोंसिबल बनाता है। उन्हें प्रॉफिट और लोस्स की एहमियत समझ आती है और फ़िज़ूल खर्ची को भी कण्ट्रोल करने की कोशिश करते हैं। आइये जाने और कुछ वजहें की क्यों अपने अर्ली 20s में इन्वेस्टिंग शुरू कर देनी चाहिए, इस ब्लॉग में। 

अपने Early 20s में इन्वेस्टमेंट करना क्यों है ज़रूरी?

1. लम्बा टाइम मिलना 

Advertisment

आप जितना जल्दी इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर देते हो, आपके पैसे को ग्रो करने का उतना ही समय मिलता है। जल्दी इंवेस्टमेंट्स करने से आप मार्केट के इन्फ्लेशन और अलग अलग ग्रोथ ट्रेंड से आगे रह सकते हो। 

2.लॉस को सहने की क्षमता 

छोटी उम्र में इन्वेस्टमेंट करने से अगर आपको कोई बड़े लोस्स हो जाते हैं, तो आपके पास समय होता है उससे ऊपर उठने को। इस वजह से आपके पास बेनिफिट होता है ज़्यादा बेटर रिस्क लेने का। 

3. फाइनेंसियल इंडिपेंडेंस और सिक्योरिटी 

छोटी उम्र से इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए आपको जल्दी पैसों के मामले में इंडिपेंडेंट तो बना ही देता है, साथ ही आपको लॉन्ग टर्म की सिक्योरिटी भी देता है। 

4. कंपाउंड इंटरेस्ट बेनिफिट 

Advertisment

जल्दी शुरू करने से आपको कंपाउंड इंटरेस्ट का बेनिफिट उठाने का मौका मिल जाता है। लम्बे समय तक छोटे छोटे अमाउंट को भी रेगुलरली अगर इन्वेस्ट किया जाए तो समय के साथ साथ वो अच्छे रेट पर बढ़ता जाएगा। 

5. गोल को पाना 

जल्दी इन्वेस्टमेंट करने से आप अपने गोल को पाने के लिए और भी जल्दी सक्षम हो पाएंगे और उसके लिए तैयार होने के लिए आपको अधिक समय भी मिलेगा।

investing इंडिपेंडेंट