How Important Is Financial Independence For Women: कहा जाता है के औरत का सबसे बड़ा जमा पूंजी उसके रिश्तें होतें हैं, उसका परिवार होता है और उन्हें अपनी सारी सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट इन्ही में करनी चाहिए। यह सब भले ही सच होता है लेकिन आज के ज़माने में महिलाओं को असल इन्वेस्टमेंट और जमा पूंजी के बारे में पता होना और उसपर अमल करना चाहिए। फाइनेंसियल स्वतंत्रता बहुत ही महत्वपूर्ण होती है चाहे वो पुरुष हो या स्त्री। पुरुषों के साथ तो अब औरतों को भी उतना ही जागरूक होना चाहिए इन चीज़ों को लेकर। इसके कईं सारे वजह हो सकते हैं जिनमे से कुछ के बारें में हम बात करेंगे। आइये इस ब्लॉग में पढ़े क्यों और कितना ज़रूरी होता है महिलाओं के लिए फाइनेंसियल रूप में स्वतंत्र होना।
Financial Independence क्यों ज़रूरी होता है महिलाओं के लिए?
1. बैकअप प्लान होता है
कौनसी विपदा किस रूप में कब आ जाये, किसी को खबर नहीं होता। ऐसे ही विपदाओं से बचने के लिए बहुत ज़रूरी है की महिलाओं को पहले से तैयार और सुरक्षित रहने का बंदोबस्त करके रखना चाहिए। उन्हें अगर कभी अकेले घर संभालना पर जाए तो वह अपना और अपने परिवार का ध्यान रख पाएं।
2. आत्मसम्मान बढ़ता है
जब एक महिला पैसे से स्वतंत्र होती है तो उसे इज़्ज़त करने वाले लोग भी बढ़ जातें हैं। भले ही वह उसके घर में रहने वाले उसके माँ बाप, बच्चे या पति हों या फिर बाहर दुनिया का कोई अनजान ही दिख जाए, तबभी।
3. घर खर्च में मदद
जब घर में महिला भी पैसे कमा कर लाती है तो ज़ाहिर सी बात है की वो अपने घर खरच में भी बिलकुल मदद करने योग्य होतीं हैं।
4. सेल्फ डिपेंडेंट हो जातें हैं
जब आप फाइनेंसियल तरीके से इंडिपेंडेंट होजातें है तो आपको किसी के भरोसे बैठने की आवश्यकता नहीं होती है। आप पुरे मान और आदर के साथ समाज में, बिना किसी पर निर्भर हुए रह सकते हैं।
5. महत्वाकांक्षी हो सकतें हैं
जब आप खुद कमाने लगते हो या पैसे जोड़ने के काबिल हो जाते हो, तो आप अपने लिए अपने हिसाब का रहन सहन बना सकती हो, अपने लिए सपने देख सकतें हैं और उन्हें पूरा करने का प्रयास भी।