Advertisment

Relationships and Dating: पहले सेल्फ लव फिर लव

किसी से प्यार करना आसान नहीं है लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे मुश्किल क्या है? खुद से प्यार करनाI आज हम किसी दूसरे से प्यार करते हुए, उनकी कदर करते हुए, खुद से प्यार करना और खुद की कदर करना भूल जाते हैंI क्या आप में है वह सेल्फ लव?

author-image
Sukanya Chanda
New Update
self love(SheThePeople).png

Why Self Love Is Important?

 Relationships and Dating: फिल्मों में देखकर या तो किताबें पढ़ कर अक्सर हम यह सोचते हैं कि काश हमारे जीवन में भी कोई हमसे ऐसे प्यार करता लेकिन क्या आपने कभी खुद से प्यार करने के बारे में सोचा है? अब आप कहेंगे कि "खुद से प्यार? वह भला किस शायर ने कहा है?" जब आप किसी और से प्यार करते हैं तब आप उन्हें सदा खुश रखने की कोशिश करते है, उनकी हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रखते हैं और उनकी कदर करते हैI क्या आपने कभी खुद के लिए ऐसा महसूस किया है? नहीं! जब किसी को अच्छा फील करवाने की बात आए तो हम अपनी जी जान लगा देते हैं लेकिन खुद के वक्त हजारों खामियां ढूंढते हैं, खुद को जज करते हैI यदि आप खुद को ही पूरी तरह से अपना ना सके तो आप किसी दूसरे को कैसे अपनाएंगे? या फिर उनसे यह आशा कैसे रखेंगे कि वह आपको अपनाए?

Advertisment

क्यों होता है सेल्फ लव महत्वपूर्ण?

(Why Self Love Is Important?)

'सेल्फ लव' एक ऐसा शब्द है जो केवल पोस्ट पर लिखने का शब्द नहीं है और इंस्टाग्राम के रील्स पर सज-सवरकर कैप्शन देने का हैशटैग नहीं हैI क्या यही है सेल्फ लव? सेल्फ लव इससे भी कई ज्यादा हैI सेल्फ लव वह नहीं जब आप मेकअप कर खुद को खूबसूरत समझे, सेल्फ लव वह है जब आप बिना किसी परत के अपने चेहरे की असल रंगत को निहारेI सेल्फ लव वह नहीं जब आप कोई महंगा कपड़ा पहनकर बाहर निकले, सेल्फ लव वह है जब आप किसी कैजुअल से कपड़ों में भी खुद को आकर्षित महसूस करेंI हां! यह ज़रूर है कि खुद पर खर्च करना और खुद को पैंपर करना भी एक प्रकार का सेल्फ लव ही है लेकिन बात यह है कि हमें हमारे रियल सेल्फ को भी प्यार करना आना चाहिए चाहे वह हमारा रंग-रूप, कद-काठी हो या फिर स्वभावI क्यों हम खुद की सुंदरता सोशल मीडिया के उन चंद लाइक्स पर नापते हैं? क्यों हम किसी दूसरों के वैलिडेशन पर जीते हैं? यदि आप खुद से प्यार ना कर पाए तो कोई दूसरा आपको निम्न महसूस करवा कर जाएगा और आप अपने आप को सजा देते रहेंगेI जब तक आप खुद से प्यार ना कर पाए तो आपकी खुशी समाज के दायरे तक सीमित रहेगी लेकिन जब आप खुद को समझने लगे तो कोई भी आपके अंदर के आत्मविश्वास और आत्मबल को तोड़ नहीं पाएगाI

Advertisment

क्यों किसी से प्यार करने से पहले सेल्फ लव है ज़रूरी?

बात बड़ी आसान सी है आपको कैसे पता चलेगा कि कोई आपके काबिल है कि नहीं यदि आप खुद की ही काबिलियत को न जाने? पहले अपने सेल्फ वर्थ को पहचानेI आज के युग में हम खुद से ही बेखबर है, हमें खुद नहीं पता कि हमें जीवन में क्या चाहिए या फिर हमारा लक्ष्य क्या है लेकिन एक पार्टनर ज़रूर चाहिए जो आए और हमारा जीवन बदल देI जैसा कि 'डियर जिंदगी' में शाहरुख खान ने कहा था "अगर हम अपनी जिंदगी की स्टीयरिंग व्हील अपने हाथ में नहीं लेंगे तो कोई दूसरा ड्राइवर सीट पर बैठ जाएगाI" आपकी खुशी और आपके पछतावे का दायित्व आपका खुद का है, कोई और आपको खुश नहीं करवा सकता जब तक आप अंदर से खुश ना हो, कोई और आपको दुख जरूर दे सकता है लेकिन यह आपका निर्णय है कि आप बैठकर खुद को कोसते रहेंगे या फिर आगे बढ़ेंगेI 

किसी और से प्यार करने से पहले खुद को प्यार करना ज़रूरी है, किसी और को खुश रखने से पहले खुद खुश होना ज़रूरी हैI जब तक आप उन भावों को अपने अंदर महसूस ना कर पाए तब तक आप दूसरे को वह महसूस नहीं करवा पाएंगेI सेल्फ लव आपको अपने जीवन का एक अलग दृष्टिकोण प्रदान करता है जो आपको अपनी प्राथमिकताओं से अवगत करवाता है और जब आप अपनी प्रायोरिटीज़ समझ जाए तब आपके लिए आसान बन जाता है यह फैसला करना कि आपको जीवन में क्या चाहिए और कैसा इंसान चाहिए, कब आप रिलेशनशिप के लिए तैयार है और कब उम्र भर उनका साथ निभाने के लिएI

Self love सोशल मीडिया सेल्फ लव Relationships and Dating
Advertisment