Advertisment

Saving : सिर्फ कमाना ही नहीं पैसा बचाना भी है महिलाओं के लिए आवश्यक

आज महिलाओं का फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होना बहुत ही जरूरी है। परंतु महिलाओं के जीवन में कई प्रकार के फाइनेंशियल रूकावटे आ सकती हैं। इसलिए केवल पैसे कमाना ही नहीं बल्कि उचित प्रकार से सेविंग्स करना भी उतना ही जरूरी होता है।

author-image
Shruti
New Update
Finance

(Image Credit - Freepik)

Why Saving Is Important For Women : आजकल महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। वे आज पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चलने में सक्षम हैं और कई महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्यरत हैं। आज महिलाओं का फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होना बहुत ही जरूरी है। परंतु महिलाओं के जीवन में कई प्रकार के फाइनेंशियल रूकावटे आ सकती हैं। इसलिए केवल पैसे कमाना ही नहीं बल्कि उचित प्रकार से सेविंग्स करना भी उतना ही जरूरी होता है। आईए जानते हैं कि महिलाओं के जीवन में सेविंग्स क्यों जरूरी है

Advertisment

सिर्फ कमाना ही नहीं पैसा बचाना भी है महिलाओं के लिए आवश्यक

1. पुरुषों से कम वेतन मिलना

आज भी कई ऐसी महिलाएं हैं जिनको रूढ़िवादी सोच का परिणाम भुगतना पड़ता है और पुरुषों की तुलना में कम वेतन मिलता है। ऐसे में महिलाओं को हमेशा अपना बैकअप रेडी रखने के लिए सेविंग्स करना बहुत जरूरी है। जितना जल्दी आपसे सेविंग शुरू कर दे उतना बेहतर होता है। साथ ही साथ आजकल नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ भी आप नए इन्वेस्टमेंट प्लांस बना सकती हैं। आज बाजार में कई ऐसे एप्स मौजूद हैं जो इसमें आपकी मदद कर सकते हैं।

Advertisment

2. अनसर्टेन करियर

महिलाओं के जीवन में कई बार करियर ब्रेक्स आ सकते हैं। जैसे कि शादी के समय या प्रेगनेंसी के समय। ऐसे में इस समय फाइनेंस संबंधी समस्याएं आ सकती हैं। यदि इस टाइम आपकी सेविंग्स आपके साथ होगी तो आप पर फाइनेंशियल बर्डन नहीं बनेगा।

3. करियर चेंज में मदद

Advertisment

कई बार महिलाओं को कई प्रकार के कारणों की वजह से भी अपना करियर चेंज करना पड़ता है। ऐसे में आपकी सेविंग्स आपको सही फैसला लेने में मदद करेंगी। आपको किसी प्रकार का फाइनेंशियल बर्डन महसूस नहीं होगा। आप खुले दिमाग से और तनाव मुक्त होकर सही फैसला ले पाएंगी।

4. ज्यादा लंबी ज़िंदगी

कई प्रकार के ट्रेंड्स यह दर्शाते हैं कि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा लंबी जिंदगी जीती हैं। ऐसे में अपनी जिंदगी को अच्छे से जीने के लिए अच्छे फाइनेंशियल रिसोर्सेस होने जरूरी है। इसलिए जितना जल्दी आप अपनी सेविंग्स शुरू करते हैं उतना ही जल्दी उसका फायदा आपको दिखने लगेगा। आप कई प्रकार के तरीकों से इन पैसों को इन्वेस्ट भी कर सकती हैं। इस बारे में आप किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से भी सलाह ले सकती हैं।

Saving And Investing पैसा बचाना
Advertisment