Advertisment

Emotional Strong: आपकी कौन सी आदतें इमोशनल स्ट्रॉन्ग बताती हैं आपको

ब्लॉग | फिटनेस : इमोशनल स्ट्रांग का मतलाब यह है कि चाहे सिचुएशन कितनी भी बुरी क्यूं न हो उसका सामना हमेशा डट कर करना चाहिए और अपने दिल को मजबूत रखना चाहिए कोई भी स्थिति में। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Sonali
New Update
Emotional strong

Emotional Strong (Image Credit: Psych2Go)

Emotional Strong: हमें इमोशनल स्ट्रांग होना चाहिए ताकि हम काई सारी परेशानियों का सामना कर सकते हैं। इमोशनल स्ट्रांग का मतलाब यह है कि चाहे सिचुएशन कितनी भी बुरी क्यूं न हो उसका सामना हमेशा डट कर करना चाहिए और अपने दिल को मजबूत रखना चाहिए कोई भी स्थिति में। बहुत से ऐसे लोग हैं जो इमोशनल स्ट्रॉन्ग नहीं होते हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दिल से भरपूर स्ट्रॉन्ग होते हैं। आपको अपने पास से कुछ लोग ऐसे मिल जाएंगे जो कुछ भी चीज बर्दाश नहीं कर सकते। आप सोचते होंगे कि ये कितना इमोशनली स्ट्रॉन्ग हैं लेकिन जो लोग बाहर से सबसे स्ट्रॉन्ग होते हैं वह अंदर लेकिन अक्सर मुश्किल वक्त में भावनाओं का सैलाब सा उमड़ता महसूस होता है। मुश्किल के समय में इमोशनल स्ट्रॉन्ग लोग आपने आपको संभाल लेते हैं लेकिन कामजोर लोग बिल्कुल भी नहीं। आइए जानते हैं कौन सी ऐसी 5 आदतें है जो बताती हैं की आप इमोशनल स्ट्रॉन्ग हो। 

Advertisment

कौन सी आदतें बताती है कि आप इमोशनली स्ट्रांग हो 

आपकी कौन सी आदतें इमोशनल स्ट्रॉन्ग बताती हैं :-

Strong

Advertisment

1. संकट से बचने की 

इमोशनल रूप से मज़बूत इंसान हर प्रॉब्लम को सॉल्व करने में आगे होते हैं, वह किसी भी परेशानी से डरते नहीं है। चाहे कितनी भी समस्याएं आएं वाह बिना डरे हर चुनौतियों का सामना अच्छे से कर लेते हैं। 

2. अभी की सोचना

Advertisment

जो भावनात्मक रूप से मजबूत लोग होते हैं वह कभी भी बाद की या फ्यूचर के बारें में नहीं सोचते हैं, वह सिर्फ जो अभी चल रहा होता है उसपे फोकस करते हैं। ये मोटिवेशन काफ़ी फ़ायदेमंद हो सकता है आपके निजी लाइफ पे।

3. सहन करना

अगर आप इमोशनल स्ट्रॉन्ग होते हैं तो आप में लोगो को बर्दाश्त करने की शमता होती है। चाहे कितनी बुरी स्थिति क्यों न हो अगर आप बर्दाश कर सकते हैं तो आप काफी इमोशनल स्ट्रॉन्ग हो और कुछ भी डरने की बात ही नहीं है इसमें। अगर आप कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं तो समझ सकते हैं कि आप कुछ भी कर सकते हैं अपने जीवन में हासिल करने के लिए।

Advertisment

4. इमोशन कंट्रोल कर सकते हैं

बहुत से ऐसे लोग हैं जो हर बात पर हमेशा रिएक्ट कर देते हैं, लेकिन जो इमोशनल स्ट्रॉन्ग लोग होते हैं उनपे चाहे कितनी भी परेशनियां आती हैं वह अपने आप को कंट्रोल कर लेते हैं इमोशन होने से।

5. आत्म सुख 

जो लोग इमोशनल स्ट्रांग होते हैं वह अपने आप को हमेशा सही साबित नहीं करते, वह अपने आप को हमेशा खुश और अपने दिल की बातों पर ध्यान देते हैं।

Emotional Strong इमोशनल स्ट्रॉन्ग
Advertisment