Advertisment

Plastic Rice: प्लास्टिक के चावल तो नहीं खा रहे आप, ऐसे पहचानें

फ़ूड : क्या आपने कभी सोचा भी है आपको प्लास्टिक के चावल खाने को मिलेंगे? खास बात ये है कि प्लास्टिक के चावल सामान्य तौर पर देखने से नहीं पहचान सकते। प्लास्टिक के चावल जांचने की बहुत-सी प्रक्रियाएं हैं।

author-image
Prabha Joshi
15 May 2023
Plastic Rice: प्लास्टिक के चावल तो नहीं खा रहे आप, ऐसे पहचानें

किस तरह के हैं प्लास्टिक के चावल (Image Credit: OneIndia Hindi)

Plastic Rice: आजकल बाजार में मिलावट कम नहीं हो रही है। आए-दिन किसी-न-किसी सामान में मिलावट सामने आ ही जाती है। दही, दूध, खोया, दाल, सब्जी, फल हर चीज में मिलावट सामने आ गई है। अब चावल भी मिलावटी आ गए हैं। चावलों में मिलावट के नाम पर प्लास्टिक का प्रयोग किया जा रहा है। 

Advertisment

क्या आपने कभी सोचा भी है आपको प्लास्टिक के चावल खाने को मिलेंगे? नहीं, तो आज ही चेक करें अपने चावल। कहीं आप भी तो प्लास्टिक के चावल नहीं खा रहे हैं? खास बात ये है कि प्लास्टिक के चावल सामान्य तौर पर देखने से नहीं पहचान सकते। प्लास्टिक के चावल जांचने की बहुत-सी प्रक्रियाएं हैं।plastic rice, pic credit OneIndia HIndi

प्लास्टिक के चावल कैसे पहचानें 

हर कोई चाहता है कि वो शुद्ध सामान खाए। सामान में किसी तरह की मिलावट न हो। मिलावटी सामान खाने शरीर को मानसिक और शारीरिक हानि दोनों होती है। ऐसे में मिलावटी सामान के रूप में चावल को खाने से पहले निम्नलिखित जांच करें :-

Advertisment

मिलावटी चावल पानी में तैरेगा 

अगर आपको जानना है कि प्रयोग किया जा रहा चावल मिलावटी तो नहीं तो धोने के दौरान चावल को हिलाएं। अगर चावल बर्तन में पानी में तैर रहा है तो समझ जाएं चावल में प्लास्टिक की मिलावट है, चावल प्लास्टिक का है। असली चावल पानी में डूबता है।

तवे में चिपकने लगता है चावल 

Advertisment

एक अन्य टेस्ट के अनुसार तवे में हल्का-सा तेल डाल दें और उसमें थोड़े-से चावल डालें। अगर चावल जलते हुए चिपक जाएं तो समझ जाएं चावल प्लास्टिक के हैं। असली चावल चिपकता नहीं। ये सबसे बेहतरीन चावलों का टेस्ट है। 

चलाने में आती है प्लास्टिक की बदबू

सबसे आसान तरीका है चावल को डायरेक्ट जला कर देखें। अगर आपको लगता है जलने के दौरान चावल से प्लास्टिक की बदबू आ रही है तो समझ जाएं चावल नकली है, प्लास्टिक का बना है। इस तरह आप चावल की जांच कर सकते हैं। असली चावल जलाने पर प्लास्टिक की बदबू नहीं आती है।

चावल एक आहार के रूप में मनुष्य के शरीर के लिए बहुत जरूरी है। चावल के प्रयोग से शरीर में एनर्जी मिलती है और शरीर रोजाना के काम कर पाता है। ऐसे में मिलावटी चावल खाने से, वो भी प्लास्टिक के, शरीर को बहुत नुकसान पहुंचता है। जरूरी है चावलों को लाने के दौरान उपर्युक्त टेस्ट के जरिए अच्छे से पहचान कर लें कि चावल नकली तो नहीं। 

Advertisment
Advertisment