Plants At Home: वायु प्रदूषण नशे करके बाहर के वातावरण में है बल्कि अंदर भी मौजूद होता है। घर हो या बाहर ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए हमें पर्यावरण में वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है लेकिन हम घर में वृक्षारोपण नहीं कर सकते तो हम पौधों को लगा सकते हैं ऐसे पौधे जो हमारे घर को महकाएं और साथ ही साथ ऑक्सीजन की कमी को पूरा करें और वातावरण में ऐसा आवरण रखें जिससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे। हमें महसूस नहीं हो पाता लेकिन सांसों के द्वारा हमारे अंदर हम प्रदूषण ले जाते हैं। यह प्रदूषण साफ सफाई से दूर नहीं होगा बल्कि पौधों से हो सकता है अगर आपके घर के बाहर आंगन और कमरों में ऐसे पौधे लगाए जो वायु शुद्ध करेंगे और घर को हरा भरा भी बनाए रखेंगे।
घर में लगाएं ये पौधे
1. एलोवेरा
औषधीय से भरपूर यह पौधा घर में लगाया जा सकता है इसमें एलोवेरा की जो लीफ़ होती है। इनका बहुत उपयोग होता है, इनके जैल से आप चेहरे पर मसाज कर सकते हैं और जैल को बालों में या चेहरे पर लगाया जा सकता है, ये बहुत फायदेमंद होती है।
2. मनी प्लांट
यह पौधा घर में लगाया जा सकता है और घर में से खूबसूरती बनी रहती है घर सजा हुआ लगता है उसकी एक नहीं बहुत सारी बेल होती हैं। जो बालकनी पर और रैलिंग्स पर जब लगती है तो बहुत खूबसूरत लगती है और कहा जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से लक्ष्मी का वास होता है।
3. गुलाब का पौधा
यह पौधा खुश हूं मैं कहता है साथी रंग-बिरंगे गुलाब के फूलों को भी आपके आंगन में महकता है गुलाब के फूल सबसे खूबसूरत फूल माने जाते हैं और अगर ये आपकी बालकनी में लगे हुए हो तो आपके बालकनी बहुत खूबसूरत लगेगी।
4. तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा तो हर घर में होना ही चाहिए तुलसी का पौधा सबसे ज्यादा ऑक्सीजन जनरेट करता है और यह धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
5. एरिका पाम
इस पौधे को आप घर में लगा सकते हैं। आप इसे अपने बेडरूम में लगा सकते हैं। पॉजिटिविटी के लिए यह पौधा बहुत अच्छा माना जाता है।