Advertisment

Cancer: कैंसर से पीड़ित लोगों का हौसला कैसे बढ़ाए?

हैल्थ | प्रेरणादायक: हमारे आसपास न जाने कितने ही कैंसर से पीड़ित लोग अपना मनोबल को बैठते है जो कि कैंसर से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है ऐसे में उनके पास रहे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
Cancer(Global News).png

How To Motivate People Suffering From Cancer (image credit- Global News)

How To Motivate People Suffering From Cancer: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो अंदर से आपके विश्वास को पूरी तरह हिला देती है जिसके कारण बहुत से लोग अपनी जीने की चाह खो बैठते है लेकिन आज के एडवांस मेडिकल युग में कैंसर से लड़ना संभव है यदि अच्छी चिकित्सा और देखभाल मिले तो हम कैंसर पर विजय प्राप्त कर सकते हैI और यह हमारा दायित्व है कि हमारे आसपास यदि कोई कैंसर के मरीज़ है तो हम उनकी देखभाल करे और उनका आत्मविश्वास बढ़ाए ताकि उनका मनोबल कायम हो सके और इस बीमारी से लड़ने के लिए उन्हें हौसला मिलेI 

Advertisment

कैसे अपने करीबीजनों को कैंसर से लड़ने के लिए प्रेरित करे?

1. इमोशनल सपोर्ट प्रदान करे

उनके पास रहकर अपने सहानुभूति एवं समझ से उन्हें हमेशा सपोर्ट करे। उन्हें अपनी भावनाओं, डर और निराशाओं को खुलकर व्यक्त करने दे और उन्हें यह आश्वासन दे कि आप उनका समर्थन करने और उनकी बात सुनने के लिए मौजूद है, चाहे कुछ भी हो ताकि किसी भी मोड़ पर उन्हें खुद को अकेला महसूस ना हो। 

Advertisment

2. उनके आवश्यकताओं का ध्यान रखें आवश्यकता

खाना बनाने से लेकर सफाई, ज़रूरत सामानों की खरीदारी और चिकित्सा के लिए अस्पताल तक पहुंचने तक जैसे दैनिक कार्यों में देखे कि उनको सहायता की आवश्यकता है कि नहीं। इससे उनका बोझ थोड़ा सा काम हो सकता है जिससे उन्हें अपने उपचार और सुधार पर ध्यान देने का मौका मिल सकता है। 

3. फिजिकल एक्टिविटी में शामिल करे

Advertisment

यदि उनका स्वास्थ्य अनुमति देता है, तो उन्हें नियमित शारीरिक गतिविधि में शामिल होने के लिए प्रेरित करे। पैदल चलना, स्विमिंग या योग जैसे हल्के व्यायामों का सुझाव दे क्योंकि ये उनके मूड में सुधार ला सकते है एनर्जी लेवल को बढ़ा सकते है और समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते है। 

4. प्रेरणादायक कहानियाँ सुनाया करे

कैंसर से बचे लोगों की कहानियाँ सुनाया करे जिन्होंने समान चुनौतियों का सामना किया और मज़बूत होकर उभरे है। ये कहानियाँ आशा, प्रोत्साहन और प्रेरणा प्रदान कर सकती है, उन्हें याद दिला सकती है कि वह फिर से पूरी तरह से स्वस्थ हो सकते है। 

Advertisment

5. मेंटल हेल्थ पर ध्यान दे

उन्हें मेडिटेशन या गहरी सांस लेने के व्यायाम जैसी विश्राम तकनीकों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करे। ये अभ्यास तनाव और चिंता को कम करने में मदद कर सकते है, एक सकारात्मक मानसिकता को बढ़ावा दे सकते है जो उनकी कैंसर यात्रा के दौरान उन्हें हौसला देगी जिससे कैंसर से लड़ने के लिए उन्हें साहस मिलती। 

6. माइलस्टोन का जश्न मनाए

Advertisment

उनकी कैंसर यात्रा में महत्वपूर्ण माइलस्टोन के पूरे होने पर उसका जश्न मनाए। चाहे वह कीमोथेरेपी का एक दौर पूरा करना हो, उनके उपचार में एक निश्चित चरण तक पहुंचना हो या कोई लक्ष्य प्राप्त करना होI इन पलों का खुलकर जश्न मनाए। ये उत्सव उन्हें आशा और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित कर सकते है।

cancer कीमोथेरेपी मेडिटेशन माइलस्टोन
Advertisment