Advertisment

Why Travelling For Women Is Not Safe? क्या महिलाओं का अकेले यात्रा करना सुरक्षित है?

यात्रा करने से पहले उस विशेष स्थान में महिला हेल्पलाइन नंबरों की उचित जानकारी अवश्य प्राप्त करें। साथ ही आस-पास के पुलिस थाने के नंबर प्राप्त करें ताकि आपात स्थिति में आप उनसे तुरंत संपर्क कर सकें।

author-image
Swati Bundela
New Update
travel for women not safe

Why Travelling For Women Is Not Safe?

भारत में अकेले महिलाओं का यात्रा करना कितना सुरक्षित है यह हमेशा एक गंभीर मुद्द बना रहता है। भारत एक पितृसत्तात्मक देश है और लोग रूढीवादी सोच से ग्रसित है। भारत में महिलाओं का अकेले सफर करना सुरक्षित नही माना जाता है। 

Advertisment

 Why Travelling For Women Is Not Safe? 

जिस कारण महिलाओं को उनके घर से अकेले कहीं जाने की परमिशन भी नही मिलती है। हालांकि यह डर जायज भी है क्योंकि बहुत सी ऐसी खबरें आती है जो दिल दहलाने वाली होती हैं। लेकिन यह सोचना भी बिल्कुल गलत है कि भारत में अकेली महिला यात्रा कर ही नही सकती है। 

आपको यात्रा के दौरान अपनी अतिरिक्त सुरक्षा करने की जरूरत है। इसके साथ ही हमें चाहिए की महिलाओं के साथ अकेले यात्रा करते हुए जो अनहोनी होती है तो उसका दोष महिलाओं पर ही ना डालकर उनपर डालना चाहिए जो दोषी हैं। हमें दोषीयों की आजादी को पांबद करना चाहिए ना कि महिलाओं की आजादी को।

Advertisment

अकेले यात्रा कर रहीं हैं तो रखें इन बातो का खास ध्यान -

1. यदि आप अकेली महिला हैं और यात्रा कर रही हैं तो किसी पर भी इतनी आसानी से भरोसा न करें और ना ही किसी से उलझें, साथ ही उनके द्वारा पीने और खाने के लिए दी जाने वाली किसी भी चीज़ को न लें।

2. यदि आप ठहरने के लिए होटल बुक कर रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि जगह और कमरा सुरक्षित जगह पर हो। होटल की रेटिंग जांचें और यदि आपके उस जगह पर रिश्तेदार हैं तो उनसे होटलों के बारे में पूछें।

Advertisment

3. यात्रा करने से पहले उस विशेष स्थान में महिला हेल्पलाइन नंबरों की उचित जानकारी अवश्य प्राप्त करें। साथ ही आस-पास के पुलिस थाने के नंबर प्राप्त करें ताकि आपात स्थिति में आप उनसे तुरंत संपर्क कर सकें।

4. यात्रा करने के लिए ट्रेन टिकट या कोई अन्य टिकट बुक करते समय महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें ही बुक करना सुनिश्चित करें। ट्रेन टिकट के मामले में हमेशा अधिक सुरक्षा  के लिए तृतीय श्रेणी का टिकट बुक करें।

5. अपनी यात्रा शुरू करने से पहले किसी भी अनिश्चितता से बचने के लिए एक उचित यात्रा योजना बनाना सुनिश्चित करें। यात्रा के दौरान होने वाले हर संभावित नुकसान के बारे में जानें और इसका समाधान निकालने का प्रयास करें।

6. अपने मोबाइल की लाइव लोकेशन ऑन रखें और अपने करीबियों के साथ शेयर भी करें। साथ ही यात्रा के दौरान सुरक्षा के हर उपाय जैसे चाकू और काली मिर्च स्प्रे जरूर रखें।

travel
Advertisment