Advertisment

मिलिए दिशी सोमानी से जिन्होंने हाई पेइंग जॉब छोड़कर शुरू किया ज्वेलरी बिजनेस

आज हम Shethepeople Hindi की इंटरव्यू सीरीज में बात कर रहे हैं दिशीस डिज़ाइनर ज्वेलरी की निदेशक दिशी सोमानी के बारे में जिन्होंने 2015 में अपनी अच्छी-खासी जॉब छोड़कर एक ज्वेलरी ब्रांड शुरू करने का सोचा और आज सक्सेसफुल भी हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Dishi Somani

Dishi Somani

Jewelry Designer Dishi Somani Shines Bright After Ditching High-Paying Job: सपने सब लोग देखते हैं लेकिन उन्हें पूरा करने का जज्बा बहुत कम लोगों के पास होता है। सपने देखना हमें जितना हसीन लगता है लेकिन उन्हें सच करने में मुश्किलें भी बहुत आती हैं। आज हम Shethepeople Hindi की इंटरव्यू सीरीज में ऐसी महिला के बारे में बताएंगे जो ज्वेलरी बिजनेस की पर्यायवाची हैं। हम बात कर रहे हैं दिशीस डिज़ाइनर ज्वेलरी की निदेशक दिशी सोमानी के बारे में। जहां ज्यादातर ज्वेलरी इंडस्ट्री मेल डोमिनेटेड दिखाई देती है। वहीं पर 2015 में उन्होंने अपनी अच्छी-खासी जॉब छोड़कर एक ज्वेलरी ब्रांड शुरू करने का सोचा और आज सक्सेसफुल भी हैं। चलिए आज उनकी कहानी के बारे में जानते हैं-

Advertisment

मिलिए दिशी सोमानी से जिन्होंने हाई पेइंग जॉब छोड़कर शुरू किया ज्वेलरी बिजनेस

सिर्फ 5000 से शुरू किया बिजनेस 

दिशी के सफर की शुरुआत अपने जन्म स्थान ग्वालियर से होती है। यह मध्य प्रदेश एक प्रमुख ऐतिहासिक शहर है। उन्होंने अपने बचपन में ऐसे कारीगरों को देखा था जो उनके परिवार के लिए अपने हाथों से गहने तैयार करते थे। इसके साथ ही उनके परिवार का बिजनेस बैकग्राउंड है लेकिन उन्होंने करियर की शुरुआत Financial Analyst के रूप में की और एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि जैसे विभिन्न शीर्ष वित्तीय संस्थानों का हिस्सा रहीं। उनकी जॉब काफी अच्छी थी लेकिन जुनूनी होने के कारण उन्होंने अपने पैशन को फॉलो करना सही समझा और सिर्फ 5000 से अपने बिजनेस की शुरुआत की। 

Advertisment

दिशी के जन्मस्थान यानी ग्वालियर का भी इस बिजनेस में बड़ा हाथ है हालांकि उन्होंने बहुत कम समय वहां पर व्यतीत किया। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी और IMT, दुबई से की। कला के प्रति उनके जुनून ने परिवार में मिली उद्यमी की भावना के साथ जोड़ा उन्होंने एक सफल उद्यमी के रूप में खुद को स्थापित किया। 

धीरे-धीरे मिला परिवार का साथ

फैमिली के साथ पर दिशी ने बताया कि पहले इतना सपोर्ट नहीं था क्योंकि उन्हें लगता था कि इसमें रिस्क ज्यादा है और सक्सेसफुल होना भी तय नहीं लेकिन जब परिवार ने दिशी की मेहनत और जनून को देखा तो सपोर्ट मिलना शुरू हो गया। जॉब को छोड़ने के बाद दिशी ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ जेम एंड ज्वैलरी, न्यू दिल्ली से ज्वेलरी डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग में डिप्लोमा किया। अपनी बिजनेस की शुरुआत वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म स्नैपडील और फ्लिपकार्ट आदि से की।

Advertisment

Elegence और स्टाइल सबके लिए

आप लोगों के दिमाग में एक सवाल जरूर आता होगा कि ज्वेलरी बिज़नेस सब करते हैं लेकिन दिशीस डिज़ाइनर ज्वेलरी की खास बात क्या है।

दिशी ने कहा कि ज्वेलरी 'लग्जरी' नहीं होनी चाहिए। उनका कहना है कि हमारे समाज में जब भी ज्वेलरी की बात आती है तो दिमाग में हाई कास्ट ही आती है लेकिन दिशी ने इस सोच को बदलने की सोचा। उनका माइंडसेट यह है कि ज्वेलरी एक लग्जरी नहीं बल्कि नॉर्मल प्रोडक्ट होना चाहिए जो सभी पहन सकें। उनका मानना है कि elegance और स्टाइल कोई खास अधिकार नहीं बल्कि सभी लोग इसे इंजॉय कर सकते हैं। इसी सोच के साथ उन्होंने अपने ब्रैंड को शुरू किया और आज सफ़लतापूर्वक इसमें आगे बढ़ रही हैं।

Advertisment

यंग लड़कियों को दी सलाह

जब उनसे पूछा गया कि यंग लड़कियां कैसे ज्वैलरी बिजनेस शुरू कर सकती हैं तो उनका यही कहना था कि सबसे पहले आपके अंदर जुनून होना चाहिए। इसके साथ-साथ आप हर दिन नया सीखने की कोशिश करें क्योंकि आज के समय में ट्रेंड्स हर दिन बदल रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया के ऊपर अपने बिजनेस को लेकर जाएं। उन्होंने भी अपना बिजनेस घर से ही शुरू किया था और उनके पास सिर्फ 5000 रूपए ही थे। ऐसा नहीं है कि बिजनेस शुरू करने के लिए कोई बड़ा अमाउंट होना चाहिए। सबसे पहले आपके अंदर बिजनेस को लेकर एक आइडिया और एक पॉजिटिव माइंडसेट जरूर होना चाहिए।

महिलाओं को समझाया फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस का महत्व

Advertisment

फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस के लेकर दिशी का कहना है कि महिलाओं की पुरुषों के ऊपर निर्भरता कम होनी चाहिए और अपना खर्च उन्हें  खुद उठाना चाहिए। फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस से आप आर्थिक रूप से आजाद नहीं होते बल्कि आप अपने फैसले लेने में सक्षम बनते हैं। इसके साथ ही आप दूसरों को मना कर सकते हैं। दूसरे आपको कंट्रोल नहीं करते बल्कि आपकी जिंदगी आपके अपने हाथ में होती है। इसलिए आज की महिला को पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए। इससे ही महिलाएं से सशक्त हो सकती हैं।

बिजनेस के फ्यूचर प्लांस

अपने बिजनेस के फ्यूचर प्लांस के बारे में बात करते हुए दिशी ने बताया कि वह अपने कस्टमर की डिमांड को समझते हैं और उनके ब्रांड इस बात को निश्चित करता है कि ज्वेलरी एक लग्जरी नहीं है। दिशी की डिज़ाइनर ज्वैलरी भारतीय कारीगरों के सपोर्ट में हैं। उनका कहना है कि कस्टमर यूनीक और पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी चाहता है और हम उनकी इसी मांग की पूरा करने की कोशिश करते हैं। यह ब्रांड वैश्विक मंच पर बेहतरीन भारतीय आभूषण-निर्माण परंपराओं को प्रदर्शित करके ‘मेक इन इंडिया’ पहल में गर्व से योगदान देता है। एंटरप्रेन्योर के तौर पर दिशी लाखों महिलाओं के लिए मिसाल हैं कि अगर आप कुछ करना चाहते हैं और आपके पास एक आईडिया है तो कोई भी चीज आपको बाधित नहीं कर सकती। आपके पास नॉलेज और सही गाइडेंस होनी चाहिए।

Advertisment

Entrepreneur Entrepreneurial Journey Dishi Somani
Advertisment