New Update
आइए जानें कि प्यूबिक हेयर को हटाने का सबसे बेस्ट मेथड क्या है
1. वैक्सिंग (Waxing)
वजाइना बॉडी का सबसे सेंसिटिव पार्ट होता है क्योंकि आपके जेनिटल्स की स्किन आपके बाकी जगहों की स्किन से काफी पतली होती है। इस जगह पर अगर आप वैक्स लगाओगे और पुल करके हेयर रिमूव करोगे तो बहुत दर्द होगा ही। काफी लोग इस मेथड को रेफर करते हैं और यह बिल्कुल भी हार्मफुल नहीं हैं।
बस, इस बात का ध्यान रखें कि आप यह किसी प्रोफेशनल के साथ करवा रहे हैं क्योंकि बार-बार एक ही जगह पर वैक्स नहीं लगना चाहिए। इससे आपकी स्किन पील होने के या फिर रेडनेस और बर्नस होने की संभावनाएं ज्यादा है। इस बात का भी ध्यान रखें कि वैक्सिंग करवाने के कुछ समय बाद तक आप कॉटन अंडरवियर ही पहने क्योंकि कॉटन फैब्रिक आपकी स्किन को इजीली ब्रिथ करने देता है।
2. शेविंग (Shaving) प्यूबिक हेयर हटाने का बेस्ट मेथड
शेविंग करते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप हेयर ग्रोथ के डायरेक्शन में शेव कर रहे हैं और ना ही उनके अपोजिट डायरेक्शन में। अगर आप अपोजिट डायरेक्शन में शेव करेंगे तो आपको रेजर से छोटे-छोटे कट लग सकते हैं, जिससे बैक्टीरिया आराम से आपके स्किन के अंदर घुस सकते हैं और आप नहीं चाहेंगे कि उस एरिया में आपको कोई भी इंफेक्शन हो।
3. हेयर रिमूवल क्रीम (Hair Removal Cream)
हेयर रिमूवल क्रीम बहुत ही स्ट्रांग केमिकल से बनी होती है और आप नहीं चाहते कि आपके जेनिटल्स जिसकी स्किन पहले से इतनी पतली होती है, वहां पर कोई भी स्ट्रांग सब्सटेंस लगे। वहां की स्किन कोई भी चीज अपने ब्लड स्ट्रीम में बहुत इजीली एब्जॉर्ब कर लेती है। यह हमारे लिए बहुत ही हार्मफुल हो सकता है अगर वह सब्सटेंस हमारे खून के साथ मिल जाए तो। इसे बिल्कुल अवॉइड करें।
अगर आप हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कर भी रहे हैं, तो उसी क्रीम का इस्तेमाल करें जो केवल आपके जेनिटल्स के लिए बनी हो, ना कि कोई भी नॉर्मल हेयर रिमूवल क्रीम का।
4. ट्रिमिंग (Trimming)
ट्रिमिंग, अपने प्यूबिक हेयर हटाने का सबसे बेस्ट मेथड होता है क्योंकि वैक्सिंग और शेविंग के मुकाबले इसके कोई भी हार्मफुल या साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आप ट्रिमिंग के लिए एक साफ, शार्प और एक छोटी कैंची का इस्तेमाल करें, ताकि आपको कोई कट न लग जाए। ऐसी कैंची का यूज न करें जिस पर रस्ट लगा हुआ हो क्योंकि आप नहीं चाहते कि आपको टिटनेस का इंजेक्शन लगे।
5. लेजर ट्रीटमेंट प्यूबिक हेयर हटाने का बेस्ट मेथड
लेजर ट्रीटमेंट के कोई लॉन्ग-टर्म साइड इफैक्ट्स नहीं है। लेकिन शॉर्ट-टर्म में स्किन इरिटेशन, रेडनेस, स्किन पिगमेंटेशन आदि हो सकते हैं। लॉन्ग-टर्म के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
हमें यह समझना होगा कि हमारे प्यूबिक हेयर बिल्कुल भी गंदे या फिर अनहाइजेनिक नहीं होते हैं। इन्हें हटाना या ना हटाना बिल्कुल आपकी चॉइस है। प्यूबिक हेयर आपको फॉरेन इनवेडर्स जैसे बैक्टीरिया,जर्म्स, वॉर्म्स आदि से प्रोटेक्ट करते हैं, जो आपके जेनिटल्स में घुसने की कोशिश करते हैं। सोच-समझकर किसी भी मेथड का इस्तेमाल करें और सेफ्टी का ध्यान रखें।