Advertisment

सेक्स के बाद इमरजेंसी पिल्स लेने के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?

author-image
Swati Bundela
New Update
आप अपने पार्टनर के साथ इंटिमेट हो रही है। अब यह पेनिट्रेशन का समय है और आप अपने पार्टनर को कॉन्डम पहनने को बोलती हैं परंतु वह कहता है, "कॉन्डम पहनकर फील नहीं आती", "मैं हार्ड नहीं रह सकता अगर मैं कॉन्डम पहनता हूं तो", "मैं HIV नेगेटिव हूं, तुम्हें कुछ नहीं होगा" और ना जाने क्या-क्या।
Advertisment
इमरजेंसी पिल्स के साइड इफेक्ट्स



ऐसे में आपको क्या करना चाहिए? महिलाओं को यह समझना होगा कि उनकी सेफ्टी उनके पार्टनर के प्लेजर से ज्यादा जरूरी है। कॉन्डम ही ऐसा इकलौता तरीका है, जो आपको सेक्शुअली ट्रांसमिटेड
Advertisment
इंफेक्शन और एचआईवी से बचा सकता है।



कॉन्डम पुरुषों के पेनिस पर शीथ या कवरिंग की तरह काम करता है। यह उनके स्पर्म्स को वजाइना में जाने से रोकता है, जोकि STIs के साथ-साथ प्रेगनेंसी को भी प्रिवेंट करता है।
Advertisment


सेक्स के दौरान प्लेजर की शिकायत को कैसे दूर करें?



सेक्स करते वक्त बहुत सारा लुब्रिकेंट इस्तेमाल करने से न केवल रफनेस और ड्राइनेस दूर होती है, साथ ही थ्रस्टिंग की वजह से आपको वैजाइना में जो कट और इरिटेशन होगा वह भी कम हो जाएगा। बहुत सारा लुब्रिकेंट यूज करने से कॉन्डम भी नहीं टूटता।
Advertisment


कॉन्डम सबसे बेस्ट और सबसे सस्ता कांट्रेसेप्शन का मेथड है। इसके अलावा आप किस कांट्रेसेप्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं? कहीं आप हर बार सेक्स के बाद इमरजेंसी पिल्स का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे?

इमरजेंसी पिल्स इस्तेमाल करने के short-term साइड इफेक्ट्स क्या हैं?

Advertisment


• जी मिचलाना और उल्टी आना

• चक्कर आना

• थकान लगना
Advertisment


• सिर दर्द

• ब्रेस्ट टेंडरनेस

• पीरियड्स के बीच में ब्लीडिंग
Advertisment


• बहुत हैवी ब्लीडिंग

• पेट के निचले हिस्से में दर्द या क्रैंप्स

इमरजेंसी पिल्स इस्तेमाल करने के long-term साइड इफेक्ट्स क्या हैं?



• हाई ब्लड प्रेशर

• हृदय रोग का खतरा

• डायबिटीज



आपको इमरजेंसी पिल्स का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि आगे चलकर इससे आपकी हेल्थ पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है। अपनी गाइनेकोलॉजिस्ट से बात करे बिना कोई भी पिल्स ना लें।



** Disclaimer - यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित की हुई जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है, तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।
सेहत वीमेन हेल्थ इमरजेंसी पिल्स के साइड इफेक्ट्स
Advertisment