Advertisment

किन संकेतों को देखकर गाइनेकोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए? जानें डॉ सुदेशना रे से

author-image
Swati Bundela
New Update
हम अक्सर जब भी एक गाइनेकोलॉजिस्ट का नाम सुनते हैं, तो हमारे दिमाग में कुछ डरावने इंस्ट्रूमेंट लिए एक औरत ही आती है। गाइनेकोलॉजिस्ट कौन होता है? एक गाइनेकोलॉजिस्ट महिलाओं के रीप्रोडक्टिव सिस्टम का स्पेशलिस्ट होता है। वल्वा, एक्सटर्नल जेनिटेलिया, वजाइना, ओवरीज, पीरियड्स आदि से जुड़ी समस्याओं का हल इन्हीं के पास है। संकेतों को देखकर गाइनेकोलॉजिस्ट
Advertisment




आपने ऑब्सटेट्रिशियन के बारे में भी सुना होगा। एक ऑब्सटेट्रिशियन प्रेगनेंसी स्पेशलिस्ट होता है, कोई ऐसा जो प्रेगनेंसी, मैटरनिटी और चाइल्ड बर्थ इन सब की जानकारी रखता है।
Advertisment


प्रेगनेंसी के अलावा ऐसे कौन से लक्षण हैं, जिन्हें देखकर आपको एक गाइनेकोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए?



Advertisment

1) बहुत ज्यादा पीरियड पेन संकेतों को देखकर गाइनेकोलॉजिस्ट



पीरियड पेन 60% एडोलिसेंट्स और छोटी लड़कियों में आम-सी बात है। परंतु आपके पीरियड्स शुरू होने से भी दो-तीन दिन पहले से आपको दर्द हो रहा है या पीरियड्स के दौरान आपको लगातार दर्द हो रहा है, या पीरियड के बाद भी यदि पेन बहुत सीरियस है और आपको रोजमर्रा के काम, स्कूल जाना, दूसरे कामों से रोक रहा है, तो यह एक चिंता का विषय है। इसे एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) या रीप्रोडक्टिव ट्रैक्ट एब्नार्मेलिटी कहते हैं और इसे गायनेकोलॉजिस्ट से इवेलुएट करवाना बहुत जरूरी है।

Advertisment

2) अगर आपका PMS कंट्रोल से बाहर हो गया है



पीरियड पेन की तरह ही यदि PMS के कारण भी आप अपनी रूटीन एक्टिविटीज नहीं कर पा रही है, आपको बहुत अच्छा महसूस नहीं हो रहा है या इसके कारण आपकी रिलेशनशिप पर असर पड़ रहा है, तो इससे एक एक्सपर्ट गाइडेंस की जरूरत है।

Advertisment

3) पीरियड्स नहीं आए हैं और आपने आखिरी नॉर्मल पीरियड के बाद सेक्स किया है



सावधानियां बरतने के बाद भी संभावना है कि आप प्रेग्नेंट हो। यह अक्सर उन महिलाओं में होता है जिनके इर्रेगुलर पीरियड्स होते हैं। उन्हें पीरियड ना आने पर ऐसा लगता है कि यह उनका इर्रेगुलर पीरियड पैटर्न है परंतु बाद में इसमें इतनी देरी हो जाती है कि वे 3 मंथ प्रेग्नेंट हो सकती हैं।

Advertisment

4) यदि आप पेनेट्रेटिव सेक्स नहीं कर पा रही हैं या पेनेट्रेटिव सेक्स बहुत दर्दनाक है



यह वजाइनल मसल स्पाज्म या इंफेक्शन या छोटा वजाइना या ब्लॉक्ड वजाइना का संकेत हो सकता है। यह कभी-कबार एंडोमेट्रियोसिस की स्थिति भी हो सकती है।

Advertisment

5) पेट के निचले हिस्से में सूजन या लगातार दर्द



यदि आपको लग रहा है कि आपके पेट के निचले हिस्से में सूजन है या भारीपन है या लगातार दर्द है, तो यह ओवेरियन सिस्ट या फाइब्रॉइड का संकेत हो सकता है। आमतौर पर, छोटी लड़कियों में ये संकेत इतने नहीं पाए जाते परंतु यदि फिर भी आपको ऐसा कुछ महसूस हो, तो एक बार अपने गाइनेकोलॉजिस्ट से बात जरूर करें।



** Disclaimer - डॉ सुदेशना रे पिछले 23 वर्षों से एक गाइनेकोलॉजिस्ट और ऑब्सटेट्रिशियन हैं।
सेहत वजाइनल हेल्थ वूमेन हेल्थ डॉ सुदेशना रे
Advertisment