Finances: शादी से पहले ज़रूर करें अपने पार्टनर से फाइनेंस पर चर्चा

रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए एक साथ भविष्य को इमेजिन करना आवश्यक है और उसके लिए प्लानिंग। आइये इस ब्लॉग में पढ़े क्यों ज़रूरी है महिलाओं के लिए शादी से पहले अपने पार्टनर से फाइनेंस पर चर्चा करना। 

author-image
Ayushi Jha
New Update
Finance and marriage

Why Is It Important To Discuss Finances Before Marriage: इंडिया में अरेंज्ड शादियों की प्रक्रिया क्या होती थी? लड़के की पैकेज देखो, लड़की की शक्ल और एक चाय पर चर्चे में रज़ामंदी देख कर हाँ करदो। पर अब समय बदल गया है। जहाँ लोग अब अपने पसंद के शादी कर रहे हैं वहीं अब शक्ल और सैलरी के आगे भी चर्चें होते है जो की ज़रूरी भी है। बात हो रही है फाइनेंस की। आप सोचेंगे की क्यों ज़रूरी है लड़कियों को पैसे के मामले में जब कमा के पति लाता है, उसका जवाब यह है कि पैसे चाहे कोई भी कमा के लाये, पति या पत्नी या फिर दोनों ही, तो उसके बारे में बात करना बहुत ही ज़रूरी है ताकि उनमे घर को सही से चलने में और फ्यूचर के प्लानिंग में मेल बैठ पाए। रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए एक साथ भविष्य को इमेजिन करना आवश्यक है और उसके लिए प्लानिंग। आइये इस ब्लॉग में पढ़े क्यों ज़रूरी है महिलाओं के लिए शादी से पहले अपने पार्टनर से फाइनेंस पर चर्चा करना। 

शादी से पहले ज़रूर करें अपने पार्टनर से फाइनेंस पर चर्चा

1. उनके फाइनेंसियल सिचुएशन को जाने 

Advertisment

अपने पार्टनर्स के फाइनेंसियल सिचुएशन, इनकम, सेविंग्स और खर्चों के बारे में भी बात करें। उनपर फाइनेंसियली कितना लायबिलिटी है यह भी जानें। इनसब जानकारी से आप दोनों के बीच मॉनीटरी ट्रांसपेरेंसी बनेगी जिससे आप एक दूसरे के सिचुयेंसंस बेहतर समझ पाएंगे। 

2. आप मिलकर कैसे काम कर सकतें हैं 

आप दोनों एक दूसरे के सिचुएशन को सही से समझने के बाद एक दूसरी की मदद बेहतर कर पाएंगे। जहाँ भी आपको लगे की आपके पार्टनर को आपकी ज़रूरत है, वहां आप उनके लिए खड़े रह सकें। 

3. घर को सही से चलाएं 

अगर दोनों इंसान फाइनेंसियली अवेयर होंगे तो अपने खर्चे और सेविंग्स पर भी ध्यान दे पाएंगे और अपने घर को बेहतर चला पाएंगे। 

4. फ्यूचर प्लानिंग के लिए 

Advertisment

सही तरह से बात चीत करने पर आप अपने फ्यूचर के लिए भी सही तरीके से प्लान कर पाएंगे जैसे की फॅमिली शुरू करना या घर खरीदना जैसे निर्णय। 

5. झगड़े अवॉयड करने के लिए 

फाइनेंस, आज के लोगों के लिए एक बहुत ज़रूरी मैटर है। एक दूसरे के सोच और आदतों के क्लैश से बचने के लिए भी यह ज़रूरी है ताक़ि आगे चलके आप पैसों से जुड़े झगड़ों में ना पड़ें।

शादी Finances