Financial Things Discuss Before Marriages: आजकल की शादियों का स्वरूप बदलता जा रहा है। पहले जैसे नहीं कि जब लड़का और लड़की को एक दूसरे की शक्ल भी नहीं दिखाई जाती थी। आज के कपल हर चीज शादी से पहले डिस्कस करते हैं चाहे उनके करियर के लेकर हो, फैमिली प्लानिंग की बात हो या फिर जिम्मेदारियों की, हर चीज वह पहले से ही प्लान करके चलते हैं। इस ऐसे ही शादी से पहले फाइनेंस को भी मैनेज करना बहुत जरूरी है। आईए जानते हैं कि शादी से पहले कपल को फाइनेंस के बारे में ऐसी कौन सी बातें जरूर कर लेनी चाहिए-
Marriage: शादी से पहले फाइनेंस से जुड़ी इन बातों को डिस्कस करना जरूरी-
बिल कैसे विभाजित करने हैं
अगर दोनों हसबेंड-वाइफ काम कर रहे हैं तो शादी से पहले ही यह तय हो जाना चाहिए कि बिल कैसे विभाजित होंगे, घर के खर्च कौन उठायेगा, बाहर के खर्च और बच्चों की पढ़ाई आदि, यह सब उन दोनों को आपस में शांति से बांट लेना चाहिए. इससे दोनों पर एक जैसा बोझ पड़ेगा और घर में भी बैलेंस बना रहेगा।
सेविंग कैसे करनी हैं
आज के समय में कमाई के साथ-साथ सेविंग भी बहुत जरूरी है। दोनों को अपनी इन्वेस्टमेंट प्लैनिंग भी अच्छे से करनी चाहिए कि उन्हें एक महीने में कितने सेव करने हैं। उसके बाद सेविंग को कैसे इन्वेस्ट करना है। इन सब के बारे में भी शादी से पहले ही डिस्कस कर लेना चाहिए ताकि आगे जाकर शादी में कोई भी बाधा न आएं और दोनों अच्छे से अपने फाइनेंस को मैनेज कर सकें।
एक पार्टनर काम करेगा या दोनों
यह बात बहुत जरूरी है और शादी से पहले ही डिस्कस कर लेना चाहिए कि दोनों पार्टनर काम करेंगे या एक। इस बात के लिए महिला पार्टनर को ही अपना कैरियर बलिदान करने के लिए कहा जाता है। अगर महिला पार्टनर को ऐतराज है और वह अपना कैरियर दांव पर नहीं लगाना चाहती है तो शादी से पहले ही यह बात क्लियर हो जानी चाहिए। आप कनफ्लिक्ट से बच सकते हैं जो शादी के बाद पैदा होंगे।
लॉन्ग टर्म मनी प्लान
लॉन्ग टर्म मनी प्लान के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि शादी के बाद आप दो हो जाएंगे। शादी के बच्चे भी होंगे और उनके खर्चे को भी आपको पहले से ही प्लेन करना चाहिए। इसके साथ ही साल में कितना कमाना है और कितना बचाना, ट्रैवलिंग पर कितना खर्च आएगा और आपकी पर्सनल मनी रिक्वायरमेंट कितनी हैं इन सब के बारे में आपको जानना चाहिए। इसके हिसाब से अपनी लॉन्ग टर्म मनी प्लानिंग अभी से शुरू कर देनी चाहिए।
क्रेडिट स्कोर
क्रेडिट स्कोर के बारे में कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए। अपने पार्टनर को अंधेरे में रखकर आपको सिर्फ स्ट्रेस ही मिलेगा। इसके साथ ही आप उनको धोखा दे रहे हैं अगर शादी के बाद उन्हें पता चलेगा कि क्रेडिट स्कोर कम बता रहे थे या आप यह बता रहे थे कि मेरे ऊपर तो कोई क्रेडिट है ही नहीं तो आप बिल्कुल गलत कर रहे हैं। शादी के बाद बहुत बड़ा दंगा हो सकता है।
लोन कैसे चुकाएं जाएँगे
अभी से ही पार्टनर के साथ क्लियर चलना चाहिए अगर आपके ऊपर लोन है आप दोनों डिस्कस कर लें और आपकी सैलरी कितनी हैं उसमें से इन्वेस्टमेंट कितनी होगी अभी आप किस स्टेज पर है। इसके साथ ही घर खर्च कौन अदा करेगा और लोन की किश्त कौन अदा करेगा। यह सभी शादी से पहले ही तय हो जाना चाहिए। अगर सिर्फ एक पार्टनर वर्किंग है तो उसे यह बता देना चाहिए कि मेरे ऊपर लोन है और हमें मिलकर इसका समाधान करना होगा।