Advertisment

Leadership Skills : जानिए अपने आप में नेतृत्व कौशल कैसे बेहतर करें

आजकल लीडरशिप स्किल्स बेसिक स्किल्स में से एक है। हर क्षेत्र में लीडरशिप बहुत महत्त्व रखती है। बहुत से क्षेत्र में तो यह एक जरूरी स्किल भी है। ऐसे में यह कुछ टिप्स है जिससे आप अपनी लीडरशिप स्किल्स बढ़ा सकते हैं

author-image
Shruti
New Update
How to improve leadership skills

How to improve leadership skills (Image Credit-Freepik)

How to improve leadership skills: आजकल लीडरशिप स्किल्स बेसिक स्किल्स में से एक है। हर क्षेत्र में लीडरशिप बहुत महत्त्व रखती है। बहुत से क्षेत्र में तो यह एक जरूरी स्किल भी है। ऐसे में यह कुछ टिप्स है जिससे आप अपनी लीडरशिप स्किल्स बढ़ा सकते हैं

Advertisment

जानिए कैसे बढ़ाएं अपनी लीडरशिप स्किल्स

1. अपनी स्ट्रेंथ और वीकनेस पता करें

हर इंसान में कुछ खूबियां एवं बुराइयां होती हैं। ऐसे में यदि आप अपनी खूबियों को और बुराइयों को लिखे और देखें कि कहां-कहां आपको इंप्रूवमेंट की जरूरत है, तो आप अपनी पर्सनालिटी को और डेवलप कर सकते हैं। एक अच्छी पर्सनालिटी एक अच्छी लीडरशिप की नींव होती है। ऐसे में अपनी क्षमताओं और कमियों को जानकर आप अपनी लीडरशिप की स्किल्स को बढ़ा सकते हैं। अपनी क्षमताओं को और निखारे और जो भी आपकी कमियां है उन पर अमल करें।

Advertisment

2. अन्य स्किल्स सीखें

लीडरशिप स्किल्स के अंदर ही बहुत स्किल्स आती हैं, जो एक अच्छा लीडर बनने में सहायक है। आप उन सारी स्किल्स को एक-एक करके सीखें। उन पर मास्टरी हासिल करें, जैसे कि कम्युनिकेशन स्किल्स, क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी, डिसीजन मेकिंग, कांफ्लिक्ट मैनेजमेंट इत्यादि।

3. अपना लीडरशिप स्टाइल समझें

Advertisment

अलग-अलग लोगों का लीडरशिप करने का तरीका अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में आप किस तरीके के लीडर हैं, आपके अंदर कितनी स्किल है, जब भी आप लीडरशिप करते हैं तो आपके लिए क्या बातें अहमियत रखती हैं और आपका ओवरऑल रिजल्ट क्या रहता है, इन सब चीजों को नोट डाउन करें। अपने लीडरशिप स्टाइल को समझने के बाद ही इसमें क्या इंप्रूवमेंट किया जा सकता है, इसका आपको पता लगेगा।

4. मेंटर से मिले या किताबे पढ़ें

लीडरशिप स्किल्स के बारे में अच्छी तरीके से जानने और सीखने के लिए आपको एक मेंटर की जरूरत भी पड़ सकती है। ऐसे में किसी अच्छे मेंटर से जरूर मिले। यदि आपके आसपास कोई मेंटर नहीं है या आप किसी मेंटर से नहीं मिल पा रहे तो आप लीडरशिप के ऊपर लिखी गई अच्छी किताबें भी पढ़ सकते हैं। इससे आपका नॉलेज और बढ़ेगा।

5. लीडरशिप रोल लें

अपनी लीडरशिप स्किल्स को और बढ़ाने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा लीडरशिप के रोल अपनाए। जितनी ज्यादा आपकी प्रेक्टिस होगी उतना ज्यादा आप अपनी स्किल निखार पाएंगे। आपको अपने एक्सपीरियंस से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आप अपने आप को इंप्रूव कर पाएंगे।

leadership लीडरशिप स्किल्स
Advertisment