Advertisment

Facial Oils: ग्लोइंग स्किन के लिए पांच फेशियल ऑयल

हेल्दी ग्लोइंग और नेचुरल स्किन सभी महिलाएं जाती हैं लेकिन बदलती लाइफस्टाइल और बढ़ती रिस्पांसिबिलिटी के बीच अपनी स्किन का ख्याल रख पाना थोड़ा मुश्किल है। अपनी स्किन केयर रूटीन में फेशियल ऑइल्स यूज करने से आपकी स्किन ग्लोइंग बनी रहती है।

author-image
Neha Dixit
New Update
Oils

Facial Oils (Image Credits: Freepik)

5 Facial Oils For Glowing Skin: हेल्दी ग्लोइंग और नेचुरल स्किन सभी महिलाएं जाती हैं लेकिन बदलती लाइफस्टाइल बढ़ाते पॉल्यूशन और बढ़ती रिस्पांसिबिलिटी के बीच अपनी स्क्रीन का ख्याल रख पाना थोड़ा मुश्किल है। अपनी स्किन केयर रूटीन में फेशियल ऑइल्स यूज करने से आपकी स्किन नेचरली हेल्दी, ब्यूटीफुल, ग्लोइंग और मॉइश्चराइज बनी रहती है। स्किन को हेल्दी और ब्यूटीफुल रखने के लिए उसको क्लीन करना, मॉइश्चराइज रखना और जरूरी न्यूट्रिएंट्स देना बहुत इंपॉर्टेंट है इसीलिए फेशियल ऑइल्स आपके लिए है बेस्ट फॉर्मूला। अपनी स्किन टाइप के अनुसार आप एक अच्छा फेशियल ऑयल चूज कर सकते हैं जो आप प्रतिदिन अपने स्किन केयर रूटीन में इस्तेमाल करें इससे आपको अपनी स्क्रीन पर विजिबल रिजल्ट्स दिखाई देंगे।

Advertisment

पांच बेस्ट फेसियल ऑइल्स जो आपको देंगे खूबसूरत स्किन

1. Argan Oil 

आर्गन ऑयल आपकी स्किन को हेल्दी रखने के लिए काफी बेनिफिशियल माना जाता है आर्गन ऑयल में भरपूर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आपकी स्किन को न्यूरिशमेंट देते हैं और हेल्दी रखते हैं। आर्गन ऑयल काफी लाइट वेट होता है और आपकी स्किन पर जल्दी अब्जॉर्ब हो जाता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आर्गन ऑयल आपके लिए बेस्ट चॉइस है। अर्गन ऑयल आपकी स्किन को एजिंग के इफेक्ट से भी सुरक्षित रखता है।

Advertisment

2. Jojoba Oil

जोजोबा ऑयल Simmondsia chinensis plant के सीड्स को एक्सट्रैक्ट करके बनाया जाता है। जोजोबा तेल में कई प्रकार के मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन को मॉइश्चराइज रखते हैं, नेचुरल ऑयल प्रोडक्शन में नेचुरल ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल और बैलेंस रखते हैं. एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टीज होती हैं, एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज आपकी स्किन को सुरक्षित रखती हैं।

3. Coconut Oil 

Advertisment

कोकोनट ऑयल आप की स्क्रीन के लिए सबसे बेस्ट और से फेशियल ऑयल माना जाता है कोकोनट ऑयल में भरपूर मात्रा में विटामिन मिनरल्स न्यूट्रिएंट्स एंटीऑक्सीडेंट एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जो आपकी स्किन को डैमेज्ड होने से बचाती है और हल्दी रखती हैं। कोकोनट ऑयल में मौजूद न्यूट्रिएंट्स आपकी स्किन को मॉइश्चराइजर रखते हैं जिससे आप की स्किन क्रैक, डैमेज्ड, रफनेस और ड्राइनेस से बची रहती है। यह आपकी एजिंग साइंस को भी काम करते हैं। कोकोनट ऑयल आपके स्कार को भी हील करने में लाभदायक होता है।

4. Grapeseed Oil

स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए ग्रेप सीड ऑयल एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. ग्रेप सीड ऑयल में भरपूर मात्रा में विटामिन मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को डैमेज होने से सुरक्षित रखता है और नरिशमेंट देता है। ग्रेप सीड ऑयल में विटामिन ए और 6 फैटी एसिड पाए जाते हैं। ग्रेपीसीड ऑयल आप की स्किन को मॉइश्चराइज रखता है जिससे आपकी स्किन रिंकल्स ड्राइनेस और रफनेस से सुरक्षित रहती है।

5. Shea Butter

शिया बटर में मौजूद न्यूट्रिएंट्स और मिनरल्स आपकी स्किन को बहुत ग्लोइंग और नेचरली हेल्दी बनाते हैं। शिया बटर को हम पूर्ण रूप से तेल तो नहीं मान सकते लेकिन यह आपकी स्किन पर मखमल जैसा सॉफ्ट रहता है और मेल्ट हो जाता है। शिया बटर, शिया सीड्स को एक्सट्रैक्ट करने के बाद बनाया जाता है और यह आपकी स्क्रीन के लिए बहुत सॉफ्ट सैफ और हेल्दी है। 

Advertisment