Advertisment

Bra पहनने के बारे में 5 मिथ जो हर लड़की को पता होना चाहिए

ब्रा पहनना महिलाओ को उनके टीन्स में शुरू करा दिया जाता है, लेकिन कोई इसका वैज्ञानिक तर्क नहीं देता। ब्रा पहनना एक नियम करदिया जाता है और अगर कोई ना पहने तो उसे शेम भी करदेते है।

author-image
Ayushi Jha
New Update
myths about bra (freepik)

5 myths about wearing a bra (image source: freepik)

5 Myths About Wearing A Bra: ब्रा पहनना महिलाओ को उनके टीन्स में शुरू करा दिया जाता है, लेकिन कोई इसका वैज्ञानिक तर्क नहीं देता। ब्रा पहनना एक नियम करदिया जाता है और अगर कोई ना पहने तो उसे शेम भी करदेते है।

Advertisment

ब्रा पहनने के बारे में 5 मिथ 

ब्रा पहनने को लेकर ऐसी बहुत बातें है जो हमें कोई नहीं बताता। क्या सच में ब्रा के पहनने ना पहनने से स्तन कैंसर होने के चान्सेस होते है या फिर हम कोई भी ब्रा पहन सकते है? ऐसी बहुत सी सच है जिसे हम नहीं जानते आज तक और न ही हम किसीसे इसका तर्क कर पाते है। आइये इस ब्लॉग में पढ़े ब्रा पहनने से जुड़े कुछ ऐसे ही मिथ जिससे हम दूर करेंगे। 

१. ब्रा पहनने से आपका स्तन अकार में रहता है 

Advertisment

यह एक बहुत ही जानी मानी मिथ है जिसे हमने हज़ार लोगो के मुँह से सुन कर सच मान लिया है, लेकिन वास्तविक रूप में ब्रा पहनने से हमारे स्तन के अकार पे कोई असर नहीं परता। ब्रा पहनना सिर्फ आपका शरीर वैसा दीखता है जैसा आपको पसंद आता है। 

२. रात को ब्रा पहनकर सोने से कैंसर हो सकता है 

आप रात को ब्रा पहनते है के नहीं यह सिर्फ और सिर्फ आपके मन पे निर्भर करना चाहिए, ना की इस डर से की आपको कैंसर हो जायेगा। किसी भी स्टडी में कोई भी यह साबित नहीं कर पाया है की ब्रा के पहनकर या ना पहनकर सोने से कैंसर की संभावना बढ़ती या घटती है। 

Advertisment

३. काले रंग का ब्रा नहीं पहनना चाहिए 

ऐसा बोलने का सिर्फ एक ही वजह होता है जो की आपके भलाई के लिए बोलै जाता है और वो यह है की काले रंग की ब्रा या कोई भी डार्क कलर की ब्रा गर्मियों के मौसम में पहनकर बहार ना निकले। डार्क रंग आपके शरीर में गर्मी सोख लेगा और आपको उनकंफर्टबले कर सकता है। इसका और कोई व्यगनिक तर्क नहीं है। 

४. कोई भी साइज की ब्रा पेहेन सकते हो 

Advertisment

ब्रा का साइज़ हमेशा आपके साइज का ही पहने क्यूंकि एक लूज़ ब्रा या बहुत टाइट ब्रा आपके शरीर के ऊपरी हिस्से को अजीब दिखने में लग सकती है। इसलिए ज़रूरी है की आप सही साइज की ही ब्रा पहने। 

५. ब्रा हमेशा पहनना होता है

यह एक सबसे बड़ा मिथ है की आपको हर समय ब्रा पहनना होता है। हर वक़्त ब्रा पहनना बहुत ही उनकंफर्टबले हो सकता है, इसलिए आप इसे अपने हिसाब से पहने। 

bra ब्रा
Advertisment