5 Tips For Brides To Be On Your Big Day: शादी एक लड़की के लिए बहुत बड़ा दिन होता है। लड़कियों के लिए अपनी शादी में हर चीज़ के लिए तैयार रहना परता है, ताकि कोई गलती की गुंजाईश ना रहे। अपने बड़े दिन पर यह मांग करना बिलकुल जायज होता है।
आपके बड़े दिन पर दुल्हनों के लिए 5 टिप्स
शादी करना एक बहुत ही थका देने वाला काम हो सकता है, ख़ास कर के अगर आप दुल्हन हो तो। हज़ारो काम के बीच आपको अपना भी बहुत ध्यान रखना होता है क्यूंकि आप अपनी शादी पर बीमार पड़ना चाहती होती हैं। इनसब में आपको यह नहीं भूलना है की शादी वाले दिन के लिए आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। आइये इस ब्लॉग में पढ़े, होने वाले दुल्हन के लिए 5 टिप्स उनके बड़े दिन के लिए।
1. हाइड्रेटेड रहें
क्यूंकि आप दुल्हन हो, आपका चेहरा सबसे ज्यादा खिला हुआ दिखना चाहिए।इसके लिए पूरे दिन खुद को हाइड्रेटेड रखें, पानी या जूस पीते रहें थोड़ा-थोड़ा करके। इससे आपका चेहरा बेजान नहीं दिखेगा।
2. एक्स्ट्रा सेफ्टी पिंस
आपके लहंगे या दुपट्टे को कभी भी सेफ्टी पिन की ज़रूरत पर सकती है। ऐसे में दुल्हन को अपने बेहेन या सहेली को ज़रूर बोलके रखे की वो यह कार्य करते हुए चले और आपके आस पास ही रहे ताकि ज़रूरत पढ़ने पर वो साथ हो।
3. खुल के स्माइल करें
अक्सर दुल्हनें शर्मा जाने से अपने फोटोज में स्माइल नहीं करती। ऐसा करने से उनके शक्ल बेजान और तस्वीर अच्छी नहीं आ पाती। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने शादी के दिन एक असली मुस्कराहट देते रहें।
4. अपना टच उप करते रहें
अगर आपकी शादी लम्बे समय तक होती है, तो आपको मेकअप को टच उप करते रहना चाहिए। इससे आपके पसीना से आपका चेहरा उतरेगा नहीं। एक कॉम्पैक्ट पाउडर साथ लेके घूमें ताकि आगे मदद हो पाए।
5. बहुत स्ट्रेस ना लें
दुल्हन को स्ट्रेस काम से काम लेने की ज़रूरत है। वह दिन उनका बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है, ऐसे में उन्हें सारा स्ट्रेस बाँट देना चाहिए। उन्हें समय समय से खिलते पिलाते रहना चाहिए और उन्हें खुश होना चाहिए क्यूंकि 'अ हैप्पी ब्राइड इस द प्रीटिएस्ट ब्राइड'।