Advertisment

Lifestyle tips: हर महिला के बैग में होना चाहिए यह 6 चीज़ें

घरेलू महिला हो या कामकाजी महिलाएं हमेशा अपने साथ एक हैंडबैग जरूर कैरी करती है, लेकिन अपने बैग में क्या जरूरी चीज रखनी चाहिए जो उनके जरूरत के समय काम आए

author-image
Divya Sharma
New Update
Lifestyle tips

Freepik

6 things Every Woman Should Have in Her Bag : घरेलू महिलाएं हो या कामकाजी महिलाएं घर से निकलते वक्त हमेशा अपने साथ कुछ चीजें ज़रूर रखनी चाहिए अगर आप हमेशा अपने साथ एक हैंडबैग कैरी करतीं है, तो अपने बैग में क्या जरूरी चीज रखनी चाहिए जो आपकी जरूरत के समय काम आए। आइए इस आर्टिकल के ज़रिए जानते है कि हर महिला को अपने बैग में कौन सी 6 जरूरी चीज लेकर चलना चाहिए। 

Advertisment

हर महिला के बैग में होना चाहिए यह 6 चीज़ें

  1. सेनेटरी नैपकिन 

महिलाओं को सबसे ज्यादा जरूरी है सेनेटरी नैपकिन पैड पिरियड के दौरान कब सेनेटरी पैड की ज़रूरत पड़ जाए कुछ पता नहीं चलता इसलिए हमेशा अपने पर्स में सेनेटरी नेपकिन पैड रखना चाहिए इससे आप इमरजेंसी सिचुएशन में परेशान होने से बच सकतीं है।

Advertisment

  2. सेफ्टी पिन 

कई बार घर से बाहर निकलते समय कुछ ऐसी सिचुएशन बन जाती है, जैसे की अचानक से कपड़ों की सिलाई निकल जाना, बैग का फट जाना ऐसे में हमें सेफ्टी पिन की सबसे ज्यादा जरूरत महसूस होती है इसलिए सेफ्टी पिन हमेशा अपने पर्स में रखें।

  3. आईडी कार्ड और एटीएम 

Advertisment

बाहर जाते वक्त महिलाओं को आईडी कार्ड और एटीएम कार्ड हमेशा अपने साथ रखना चाहिए कई बार हमें अपनी आईडी दिखाने की जरूरत पड़ती है और पैसों के लिए यूपीआई या कैश न होने पर एटीएम का सहारा लेना पढ़ सकता है।

  4. लिप बाम 

कई बार बहुत सी महिलाओं को पानी की कमी से या फिर सर्दियों के मौसम में होंठ फटने की समस्या होती है इसलिए आप फटे होंठों से बचने के लिए हमेशा अपने पर्स में एक लिप बाम ज़रूर रखें, ताकी आप फ्रेश और हाइड्रेटेड फील करें।

Advertisment

   5. पानी की बोतल

ज्यादा से ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए अच्छा होता है, पानी की थोड़ी सी भी कमी होने से डिहाइड्रेशन होने लगता है,इसलिए घर से बाहर जाते समय हमेशा एक पानी की बोतल अपने बैग में ज़रूर रखें।

  6. सेनेटाइजर 

Advertisment

आज के समय में किटाणुओ से सुरक्षा और हाथों को साफ रखना बेहद ज़रूरी हो गया है इसलिए हर महिला को अपने बैग में एक हैंड सेनेटाइजर ज़रूर रखना चाहिए। 

 

lifestyle
Advertisment