Beauty Sleep and Face Yoga: हर महिला की रात की दिनचर्या कैसी होनी चाहिए

हर महिला की रात की दिनचर्या कैसी होनी चाहिए? जानिए ब्यूटी स्लीप और फेस योगा के फायदों के बारे में और कैसे ये आपकी स्किन को, हेल्दी और यंग बनाए रख सकते हैं।

author-image
Sakshi Rai
New Update
beauty sleep

Photograph: (faceyoga)

What Should Be Every Woman's Nighttime Routine?: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर महिला दिनभर काम और जिम्मेदारियों में इतनी उलझी रहती है कि खुद के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है। परिवार की देखभाल, ऑफिस का प्रेशर, घर के काम इन सबके बीच खुद की सेहत और त्वचा की देखभाल अक्सर पीछे छूट जाती है। दिनभर की थकान चेहरे पर दिखने लगती है. आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स, चेहरे पर झाइयां, स्किन डल और बेजान लगने लगती है। हम अक्सर ये सोचते हैं कि महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स या पार्लर ट्रीटमेंट से हमारी स्किन बेहतर हो जाएगी, लेकिन असल में खूबसूरत और हेल्दी स्किन का राज हमारी रोज़मर्रा की आदतों में छिपा होता है।

हर महिला की रात की दिनचर्या कैसी होनी चाहिए

Advertisment

जब हम अपनी स्किन के प्रति जागरूक रहते हैं और अपनी दिनचर्या में छोटे लेकिन असरदार बदलाव करते हैं, तो हमारी स्किन खुद-ब-खुद बेहतर दिखने लगती है। महिलाएं चाहे कितनी भी व्यस्त क्यों न हों, अपनी खूबसूरती और सेहत के लिए कुछ मिनट जरूर निकालें।

ब्यूटी स्लीप क्यों जरूरी है?

हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन ग्लो करे, चेहरे पर फ्रेशनेस बनी रहे और झुर्रियां देर से आएं। लेकिन जब हम सही तरीके से सोते नहीं हैं, तो हमारी बॉडी खुद को रिपेयर नहीं कर पाती। अच्छी नींद सिर्फ शरीर को आराम ही नहीं देती, बल्कि हमारी स्किन को भी रीजनरेट करने में मदद करती है। जब हम गहरी नींद में होते हैं, तब स्किन डैमेज रिपेयर होता है, कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ता है, जिससे स्किन टाइट और यंग दिखती है। जो महिलाएं ठीक से नहीं सोतीं, उनके चेहरे पर जल्दी एजिंग साइन दिखने लगते हैं, स्किन रूखी लगती है और आंखों के नीचे सूजन आ जाती है।

रात को फेस योगा क्यों करें?

ब्यूटी स्लीप के साथ फेस योगा एक ऐसा नेचुरल तरीका है, जो चेहरे को अंदर से हेल्दी और चमकदार बनाता है। दिनभर तनाव और थकान के कारण चेहरे की मांसपेशियां टाइट हो जाती हैं, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइंस जल्दी दिखने लगती हैं। फेस योगा करने से चेहरे की मांसपेशियों को रिलैक्स मिलता है, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा में निखार आता है।

Advertisment

रात में सोने से पहले 5-10 मिनट का फेस योगा करने से स्किन रिलैक्स होती है, जिससे चेहरे पर ग्लो आता है और एजिंग प्रोसेस धीमा हो जाता है। यह हमारी त्वचा को टोन करता है, जिससे नैचुरल लिफ्टिंग इफेक्ट मिलता है।

रात की परफेक्ट स्किन केयर दिनचर्या

हर महिला की रात की दिनचर्या ऐसी होनी चाहिए, जिससे न केवल शरीर को आराम मिले, बल्कि चेहरे पर भी नेचुरल चमक बनी रहे।

  1. चेहरा साफ करें: पूरे दिन की धूल-मिट्टी, मेकअप और ऑयल स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए सोने से पहले चेहरे को हल्के फेस वॉश या क्लींजर से साफ करें।
  2. मॉइस्चराइज़ करें: स्किन हाइड्रेटेड रहनी चाहिए, इसलिए नाइट क्रीम या सीरम लगाएं जो आपकी स्किन टाइप के लिए सही हो।
  3. फेस योगा करें: चेहरे की मसाज या कुछ मिनट का फेस योगा करने से ब्लड फ्लो बेहतर होगा और स्किन रिलैक्स होगी।
  4. आरामदायक नींद लें: सोने से पहले स्क्रीन से दूर रहें, हल्की किताब पढ़ें या मेडिटेशन करें ताकि नींद अच्छी आए।
  5. भरपूर पानी पिएं: रात में सोने से पहले हल्का गुनगुना पानी पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है और स्किन हेल्दी रहती है।
beauty Face Face Yoga better sleep Beauty and Health before sleep