Summer Trends: 2025 गर्मियों में भारतीय महिलाओं के लिए ये बेहतरीन फैशन ट्रेंड

लाइफ़स्टाइल: इस बार गर्मियों सोच से बहुत जल्दी आ गईं हैं और इन गर्मियों में फैशन ट्रेंड्स भी पूरी तरह से आराम और स्टाइल के संतुलन पर आधारित हैं। फ्लोरल प्रिंट्स और ट्रेडिशनल इंडियन डिज़ाइन की गई बहुत सी ड्रेसेस आपको बेहतरीन लुक देने में मदद करती हैं।

author-image
Kirti Sirohi
New Update
Summer Trends

Image: (Freepik)

Best Fashion Trends For Women In India For Summer 2025: मौसम के साथ-साथ फैशन ट्रेंड भी बदलते रहते हैं और इतना ही नहीं हर साल कोई नया फैशन आता है जो बीते साल की जगह ले लेता है और दिल को लुभा जाता है। ऐसे में महिलाएं अक्सर खुद को स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए ट्रेडिंग वियर्स और फैशन पर नजर तो जरूर रखती हैं। वर्ष 2025 में भी ऐसे ही कुछ नए फैशन ट्रेंड आए जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न का ब्लेंड भी हैं, कंफर्टेबल भी हैं और आपको पसंद भी जरूर आयेंगे। आज हम आपको बताएंगे कि इस साल गर्मियों में वो कौनसे कपड़े हैं जिन्हें पहनकर आप सुंदर, फैशनेबल और ट्रेंडी भी लगेंगी।

Advertisment

जरूर जानें ये 2025 के फैशन ट्रेंड

वेस्टर्न फैशन भारतीय अंदाज में

वेस्टर्न या यूं कहला की अमेरिकन फैशन भारत में एक खास पदवी रखता है। इस गर्मियों में भी वेस्टर्न फैशन में कंफर्ट और क्लास का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। फ्लोई मैक्सी ड्रेसेज़, ऑफ-शोल्डर टॉप्स और ब्रीज़ी को-ऑर्ड सेट्स का ट्रेंड काफी चल रहा है। हॉल्टर-नेक और स्ट्रैप वाली ड्रेसेज़ भी इस सीज़न में खास पसंद की जा रही हैं जो न सिर्फ आपको स्टाइलिश दिखाएंगी बल्कि गर्मी में हल्की और आरामदायक भी होती हैं। इसके अलावा हाई-वेस्ट बैगी जींस और डेनिम स्कर्ट्स का ट्रेंड भी भारत में फिर से वापस आ रहा है। 

Advertisment

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल

इंडो-वेस्टर्न फैशन एक पारंपरिक और मॉडर्न फैशन का ऐसा फ्यूजन है जो सबके दिलों को भाता है। 2025 में इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स में स्टाइल और कंफर्ट दोनों का खास चलन है। क्रॉप टॉप्स के साथ लौंग स्कर्ट्स, जींस के साथ शॉर्ट और लॉन्ग कुर्ती, साड़ी के साथ बेल्ट या सारी को लॉन्ग जैकेट्स के साथ ड्रेप करना जैसे ट्रेंड्स छाए हुए हैं। शॉर्ट कुर्तियों को प्लाजो या स्कर्ट के साथ भी पेयर करने का स्टाइल काफी देखा जा रहा है जो कि गर्मियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

जानें ये ट्रेंडी रंग

Advertisment

गर्मियों में जितने हल्के रंग के कपड़े पहने जाएं, उतना ही बेहतर होता है। इस गर्मी भी हल्के और सॉफ्ट कलर्स का ट्रेंड चल रहा है। पेस्टल शेड्स जैसे लैवेंडर, लाइट ब्लू, बेबी पिंक और पीच कलर खास ट्रेंड में हैं। और ये हल्के रंग गर्मियों में न सिर्फ ठंडक देने का काम करते हैं बल्कि एक रिफ्रेशिंग लुक भी आपको देते हैं। इसके साथ ही रंग जैसे कि सफेद, ऑफ-व्हाइट और क्रीम जैसे न्यूट्रल शेड्स भी इस साल काफी पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप ब्राइट और बोल्ड कलर्स पसंद करती हैं तो आपके लिए नियॉन ग्रीन, इलेक्ट्रिक ब्लू और फ्यूशिया पिंक रंग भी बेहतर विकल्प हो सकते हैं जो काफी अटेंशन सीकिंग कलर होते हैं।

कौनसा फैब्रिक बेहतर

गर्मी के मौसम में सही फैब्रिक को चुनना बेहद ज़रूरी होता है क्योंकि अच्छा फैब्रिक न केवल स्टाइलिश लुक देता है बल्कि गर्मी से बचाता है और आपको आपको कंफर्ट भी महसूस होता है। इस वजह से कॉटन और लिनेन का मिक्स फैब्रिक बेहद चलन में है। इन दोनों का कॉम्बिनेशन गर्मियों के लिए न केवल बेहतर होता है बल्कि कपड़ा देखने में भी शानदार लगता है। ये हल्का होता है और साथ ही त्वचा को भी गर्मियों में ठंडा रखता है। इसके अलावा ऑर्गैंजा कपड़ा भी खास पसंद किया जाता है और यह ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक के लिए बेहतरीन होता है। 

Advertisment

मेनस्ट्रीम में हैं क्या ट्रेंड्स

महिलाओं को कपड़ों का शौक तो होता ही है साथ ही आज के समय में वे रोजाना पहनने वाले और पार्टी वियर्स के साथ नए नए और कुछ हटकर एक्सपेरिमेंट्स भी करती रहती हैं और वैसे भी सोशल मीडिया ट्रेंड्स के इस जमाने में एक्सपेरिमेंट करना बनता भी है। इस बीच मेनस्ट्रीम इलाकों में एकबार फिर से फ्लोरल प्रिंट्स और एम्ब्रॉयडरी वाले आउटफिट्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि ये गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट होते हैं और देखने में भी आकर्षित होते हैं। वर्किंग वुमन के लिए इस बार रिलैक्स्ड फिटिंग वाले फॉर्मल्स और ट्रेंडी समर ड्रेसेज़ में कट-आउट स्टाइल और ए-लाइन ड्रेसेज़ का क्रेज़ देखने को मिल रहा है। पार्टी वेयर में बॉडीकॉन ड्रेस, फ्रिल ड्रेसेस, मैक्सी ड्रेस, टैंक टॉप्स, मिनी स्कर्ट्स, डेनिम शॉर्ट्स आदि भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा ट्रेडिशनल में प्लेन कुर्ती, शॉर्ट कुर्ती ऑफिस और कॉलेज वेयर में खास आकर्षण का केंद्र हैं। साथ ही प्रिंटेड फ्रिल के प्लाजो और स्कर्ट्स भी काफी ट्रेंड में हैं। 

फैशन fashion महिलाएं