Sun Protection Accessories: महिलाओं के लिए 4 बेस्ट समर एक्सेसरीज़

Sun Protection Accessories: जहां हम हल्के रंग और आरामदायक कपड़े यूस में लाते है, वहीं अगर इनके साथ सही तरफ के एक्सेसरीज़ को शामिल कर लिया जाए तो ये एक बेहतर और स्टाइलीश लुक देगा।

author-image
Tamnna Vats
New Update
Summer Accessories

Summer Accessories Photograph: (Pinterest )

Best Summer Accessories for Women: जहां हम हल्के रंग और आरामदायक कपड़े यूस में लाते है, वहीं अगर इनके साथ सही तरफ के एक्सेसरीज़ को शामिल कर लिया जाए तो ये एक बेहतर और स्टाइलीश लुक देगा। गर्मियों का मौसम वैसे ही स्टाइलिंग के लिए बेस्ट होता है। ऐसे ही कुछ कूल एक्सेसरीज़ जिन्हें आप अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकते है। 

Sun Protection Accessories: महिलाओं के लिए 4 बेस्ट समर एक्सेसरीज़

Sunglasses 

Advertisment

सनग्लास गर्मियों का एक बेहतरीन एक्सेसरी है, जो न सिर्फ अच्छा लुक देता है, बल्कि हमें धूप और हानिकारक UV किरणों से भी बचाता है। सनग्लास जितना स्टाइलिश होता है, उतना ही हमारी आँखों के लिए भी फायदेमंद होता है। इससे सिरदर्द, जलन, पानी आना जैसी कई समस्याओं से भी बचाव हो सकता है। चेहरे और कपड़ों के अनुसार सनग्लासेज का चुनाव करें और एक स्टाइलिश लुक पाएं। 

Scarfs 

गर्मियों के मौसम में तेज धूप और धूल- मिट्टी से बचाव के लिए एक दुप्पटा या स्कार्फ लेना बेहद जरूरी। एक स्कार्फ सर को तेज धूप से और बालों को गंदा होने से बचाता है। हल्के रंग के स्कार्फ colour psychology के हिसाब से गर्मियों के मौसम में सब से सही होते है। और भी अगर आप colour contrast के हिसाब से चले तो outfit के हिसाब से भी स्कार्फ का कलर चुन सकते है, और स्टाइलिश लुक बना सकते है।

Wide-Brim Hat

वाइड-ब्रिम हैट, गर्मियों का एक बेहतरीन एक्सेसरी है। ये हैट कई तरह की होती हैं, जैसे सन हैट, फ्लॉपी हैट, पनामा हैट या काउबॉय हैट और आमतौर पर स्ट्रॉ, कॉटन या फेल्ट से बनी होती हैं। बनावट स्टाइलिश होने के साथ आरामदायक और किनारी चौड़ी होती है और यह सूरज की तेज़ रोशनी से चेहरे, गर्दन और कंधों को बचाती है। जो न सिर्फ गर्मी के मौसम की तेज धूप से बचाता है बल्कि एक अच्छा और स्टाइलिश लुक भी देता है।

Tot bag 

Advertisment

गर्मियों के मौसम में हमें बाहर जाते वक्त काफी चीजों की जरूरत पड़ती है, जैसे पानी का बोतल, सनग्लासेज, स्कार्फ, टिशूज, बुक, लैपटॉप आदि, और इन्हें रखने के लिए किसी बड़े बैग की जरूरत नहीं होती यदि हम टोेट बैग का इस्तेमाल करते है तो। ये हल्के कपड़ों जैसे कैनवास या स्ट्रॉ से बने होते हैं, इसीलिए इन्हें इस्तेमाल करना आसान होता है। चाहे डिजाइन सिंपल हो या थोड़ा अलग, एक अच्छा टोेट बैग गर्मियों के लुक में एक अलग ही स्टाइलिश लुक देता है। 

women protection Accessories Sun