Home Decor: अपनी बालकनी को सजाने के लिए लगाएं ये पौधे

खुद का घर होना उसे सजाना हर किसी का सपना होता है पर बालकनी एक ऐसी जगह होती है जहां दिन भर काम करने के बाद इंसान अपनी थकान मिटा सकता है। तो उस जगह नेचुरल और अच्छे तरीके से सजाना एक टास्क हो जाता है।

author-image
Anjali Mishra
New Update
Indoor Plants

Plants (freepik)

Decorate your balcony with these plants: बालकनी घर का एक ऐसा कोना होता है जहाँ दिन भर की थकान के बाद सुकून के पल पाने के लिए बैठा जाए तो सारी थकान दूर हो जाती है। एक अच्छी सी चाय और शाम बालकनी को और भी खूबसूरत बना देती है। इसे और भी खूबसूरत बनाने के लिए कुछ पौधे लगाए जा सकते हैं क्योंकि ये एनवायरनमेंट को भी शुद्ध बनाता है और मन भी शांत रहता है क्योंकि हरियाली मन को प्रसन्न रखती है जिससे दिन अच्छे जाते हैं। शहर में रहने के कारण लोगों ने पौधे रखना शुरू किया जो अच्छे भी दिखते हैं और ज़्यादा जगह भी नहीं लेते। तो चलिए देखते हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में।

Advertisment

अपनी बालकनी को सजाने के लिए लगाएं ये पौधे

1. तुलसी

इसे पौधे के आयुर्वेदिक फायदे तो हैं ही बल्कि इसके और भी फायदे हैं जैसे कि ये हवा को शुद्ध करता है और बैक्टीरिया की ग्रोथ को भी कम करता है। इसका इस्तेमाल चाय में भी किया जाता जो एक अच्छा स्वाद भी लाता है। 

Advertisment

2. एलो वेरा

ये एक ऐसा पौधा है जिसके बहुत सारे स्किनकेयर और हेयर केयर फायदे हैं जिनका इस्तेमाल करके ग्लोइंग स्किन और लंबे बाल पाए जा सकते हैं। एलोवेरा जूस पीने से व्यक्ति का पाचन भी सही रहता है।

3. मनी प्लांट

Advertisment

ये पौधा पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक है जो एनवायरनमेंट को भी साफ करता है और अपने आप ही अपनी जगह बना लेता है दिवाल के सहारे। बालकनी में इसे रेलिंग के पास लगाएं ताकिनुस्के सहारे ये बढ़ता जाए जो सुंदर बनाएगा बालकनी को।

4. लैवेंडर

ये ज्यादातर अपने कलर और खुशबू के लिए जाना जाता है जो घरों में बहुत सुंदर लगता है। ये आस पास के वातावरण को और भी साफ़ बना देते हैं। इस पौधे को धूप वाली जगह पर लगाएं और थोड़ा थोड़ा पानी डालें।

Advertisment

5. स्पाइडर प्लांट

ये पौधा हवा से हानिकारक गैस को बाहर निकालता है जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड और फॉर्मलडिहाइड को दूर करता है। इसे हल्की धूप और थोड़ी नमी पसंद करता है। इसे हैंगिंग पॉट्स पर लगाएं तो और सुंदर लगेगा।

Plants तुलसी पौधे