Decorate Your Room Or Office Within a Minimal Budget Amount: हम सबको अपने घर को साफ सुन्दर और सजा हुआ देखना कितना पसंद होता है लेकिन काम स्पेस और काम बजट के दिक्कत से हम पीछे हट जाते हैं। अपने रूम्स और ऑफिसेस जैसे स्पेस को सजाना बेशक सुनने में मुश्किल और महंगा लगता है लेकिन अगर समझदारी और क्रिएटिविटी से की जाए तो बहुत ही आसान और सस्ते में मुमकिन है। आइये इस ब्लॉग में जाने कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप अपना रूम या ऑफिस को सजा सकते हो वो भी एकदम बजट में
अपने रूम या ऑफिस को कैसे सजाये मिनिमल बजट में?
1. इंडोर प्लांट्स
अपने रूम के एरिया को क्लीन, एस्थेटिक और सुन्दर बनाने का सबसे किफायती और लो मेंटेनेंस वाली चीज़ है इंडोर प्लांट्स। इन प्लांट्स को धुप की ज़्यादा ज़रूरत नहीं होती बस समय समय पर पानी देने से हो जाता है। आप इसे अपने मर्ज़ी के साइज में ला सकते हैं और किसी भी टेबल, शेल्फ या डोर्स के पास इसे रख कर डेकोरेट कर सकते हैं।
2. स्माल आर्ट फ्रेम्स/ वॉल आर्ट
छोटे आर्ट वर्क्स या फिर वॉल आर्ट्स जो की दीवारों पर टाँगे जाते हैं, उन्हें एस्थेटिक दिखाने में मदद करती है। आप अपने या कोई भी तस्वीरों को भी फ्रेम करवा के देवीआरओं और टेबल्स पर रख सकते हैं। यह भी आपके रूम को खूबसूरत दिखने में मदद करेगा।
3. थीम्ड फर्नीचर
अपने रूम के जो भी बेसिक फर्नीचर्स आप लेते हो, उसे एक थीम में ही लगाए। इससे आपका रूम आर्गनाइज्ड और स्पेसियस और दिखने में सुन्दर भी लगेगा। एक जैसे रंग के फर्नीचर्स से आपका रूम बड़ा लगेगा।
4. टेबल लैंप
रूमस को एक प्रॉपर एस्थेटिक टच देने के लिए लैम्प्स बेस्ट डेकॉर ऑप्शन होते हैं। इससे आपका रूम या ऑफिस को एक एंटीक टच भी मिलता है और आपके स्पेस की ब्यूटी एनहान्स करता है। यह आसानी से ऑनलाइन मिलजाते हैं और वो भी आपके बजट अनुसार।
5. आइना
आज कल कई किस्म के आईने मार्किट में बहुत ही अंडर बजट मिल जाते हैं। आप उन्हें ऑनलाइन या फिर किसी बड़े होलसेल के मार्केट्स में भी आसानी से ला सकते हो। इससे आपका रूम और भी देखने में खूबसूरत लगेगा।