Chic Comfort: गर्मियों में कॉटन साड़ी से पाएं स्टाइल और आराम का परफेक्ट कॉम्बो

गर्मी में 40 डिग्री तापमान पर फैशन और कम्फर्ट का बैलेंस कॉटन साड़ी से आसान हो जाता है, जो एलिगेंस और कूलनेस दोनों देती है यंग लुक के साथ ट्रेंडी।

author-image
Priyanka
New Update
Saree look

File Image

Get the perfect combo of style and comfort in summer with cotton saree: गर्मी के मौसम में जब पारा 40 डिग्री को पार कर जाता है, तो फैशन के साथ Comfort का balance बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कॉटन साड़ी एक परफेक्ट सॉल्यूशन की तरह काम करती है। यह न सिर्फ आपको पारंपरिक एलिगेंस देती है बल्कि गर्मी से होने वाली परेशानियों से भी बचाती है। आजकल की modern cotton साड़ियां trendy prints और Contemporary Designs के साथ आती हैं जो इन्हें यंग जेनरेशन के लिए भी आकर्षक बनाती हैं।

Advertisment

गर्मियों में कॉटन साड़ी से पाएं स्टाइल और आराम का परफेक्ट कॉम्बो

कॉटन साड़ी 

कॉटन साड़ी की खासियत यह है कि यह नैचुरल फैब्रिक से बनी होती है जो स्किन को ब्रीद करने देता है। सिल्क या सिंथेटिक के मुकाबले यह पसीने को सोखकर आपको ड्राई और कम्फर्टेबल फील कराती है। आज मार्केट में आपको हल्के पेस्टल शेड्स से लेकर बोल्ड प्रिंट्स वाली कॉटन साड़ियां मिल जाएंगी जो हर ऑकेजन के लिए परफेक्ट हैं। इन्हें आप किसी भी बॉडी टाइप पर कॉन्फिडेंटली कैरी कर सकती हैं।

डे टू नाइट स्टाइलिंग आइडियाज

सुबह ऑफिस जाने के लिए आप सॉलिड कलर की कॉटन साड़ी को मिनिमलिस्ट ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं। एक सिम्पल बन या लूज पनी में हेयर स्टाइल करके आप प्रोफेशनल येट स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं। शाम को किसी पार्टी या डिनर के लिए आप जरी बॉर्डर वाली कॉटन साड़ी चुन सकती हैं। हेवी वर्क वाले ब्लाउज और स्टेटमेंट झुमकों के साथ यह आपको इवनिंग के लिए परफेक्ट ग्लैमरस लुक देगी। वीकेंड पर आउटिंग के लिए बोहो प्रिंट्स वाली साड़ी को कोल्हापुरी सैंडल्स के साथ ट्राई कर सकती हैं।

कॉटन साड़ी केयर के स्पेशल टिप्स

कॉटन साड़ी की खूबसूरती को लंबे समय तक मेंटेन करने के लिए इसकी केयर करना जरूरी है। हमेशा माइल्ड डिटर्जेंट से हाथ धोएं और डायरेक्ट सनलाइट में सुखाने से बचें। आयरन करते समय स्टीम का इस्तेमाल करें ताकि फैब्रिक के नैचुरल टेक्सचर को कोई नुकसान न पहुंचे। स्टोर करते समय नीम की पत्तियां रखना न भूलें जो फैब्रिक को कीड़ों से बचाएगी। अगर साड़ी पर स्टेन लग जाए तो इसे तुरंत बेकिंग सोडा और पानी के पेस्ट से ट्रीट करें।

Advertisment

एक्सेसरीज का सही चुनाव

कॉटन साड़ी के साथ एक्सेसरीज चुनते समय लेस या कॉटन के बैग को प्रिफर करें जो आपके लुक को बैलेंस करेगा। ज्वेलरी के लिए ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर या टेराकोटा ज्वेलरी बेस्ट ऑप्शन हैं। फुटवियर के तौर पर जूट के सैंडल्स या मोजरी कॉटन साड़ी के एथनिक लुक को कम्पलीमेंट करते हैं। मेकअप में भी नेचुरल और मिनिमलिस्ट अप्रोच बेहतर रहता है - एक हल्का बीबी क्रीम, काजल और न्यूड लिपस्टिक इस लुक के साथ परफेक्ट जाता है।

क्यों है कॉटन साड़ी सस्टेनेबल चॉइस?

आज के समय में जब सस्टेनेबल फैशन की बात होती है, तो कॉटन साड़ी एक परफेक्ट इको-फ्रेंडली ऑप्शन है। यह न सिर्फ बायोडिग्रेडेबल है बल्कि इसके प्रोडक्शन में भी मिनिमम केमिकल्स यूज होते हैं। लोकल आर्टिसन्स द्वारा हैंडवॉवन कॉटन साड़ियां खरीदकर आप न सिर्फ ग्रामीण क्राफ्ट को सपोर्ट करती हैं बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देती हैं। यह सिंथेटिक फैब्रिक्स के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ भी होती हैं जो इन्हें लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट बनाती हैं।

समर सीजन की यह परफेक्ट पार्टनर

गर्मियों में कॉटन साड़ी न सिर्फ आपको स्टाइलिश बनाती है बल्कि प्रैक्टिकल कम्फर्ट भी देती है। यह आपको धूप से बचाती है, पसीने को अब्जॉर्ब करती है और स्किन इरिटेशन से भी प्रोटेक्ट करती है। मार्केट में अब ऐसी इनोवेटिव कॉटन साड़ियां आ रही हैं जिनमें क्रीज रेजिस्टेंट और रिंकल फ्री प्रॉपर्टीज होती हैं। तो इस समर सीजन में अपने वॉर्डरोब में कुछ ब्यूटीफुल कॉटन साड़ियां जरूर एड करें और स्टाइल के साथ-साथ कम्फर्ट का भी आनंद लें।

Advertisment
comfort balance