/hindi/media/media_files/2025/05/19/I1uhDi2rFXp2TzXi8oeQ.png)
Hostel Essentials Photograph: (Freepik)
Hostel Essentials that every girl must carry with them in hostel: हॉस्टल में रहना अपने आप में भी एक नया और अलग एक्सपीरियंस होता है जो इंसान को बहुत कुछ सिखा जाता है। सारे काम खुद से करना, किसी पर डिपेंड नहीं रहना। ऐसे में ज़रूरत पड़ती है सही चीजों की जो हॉस्टल में काम आएंगे और लड़की का साथ देंगी। एक ने माहौल में एडजस्ट करना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल है सही चीजों का अंदाज़ा लगाना। नई शुरुआत के साथ कुछ चुनौतियाँ भी आती हैं, खासकर तब जब बात हो हॉस्टल पैकिंग की। नए माहौल में खुद को सेफ महसूस करने के लिए सही चीज़ें साथ ले जाना बेहद ज़रूरी होता है। जल्दबाजी में कई चीजें भूल जाती हैं जो हमारे बहुत काम आती हैं तो यहां कुछ समानों की लिस्ट है जो आपको ज़रूर ले जाना चाहिए अपने साथ।
जाने क्या हैं ज़रूरी चीजें हर लड़की को अपने साथ हॉस्टल ले जाना चाहिए
1. हाइजीन प्रोडक्ट्स
एक लड़की होने के नाते मेंस्ट्रुअल हाइजीन को अच्छा रखना सबसे ज़रूरी है क्योंकि इससे कई बीमारियां भी जन्म ले सकती हैं जो खतरनाक होती हैं। कंफर्टेबल सैनिटरी पैड या टैम्पोन या मेंस्ट्रुअल कप जो आप इस्तेमाल करते हैं, पैंटी लाइनर, हेयर रिमूवल किट।
2. टॉयलट्रीज
अब जब कहीं और घर बसाना है तो सारे समान की ही जरूरत पड़ती है। नहाने धोने के लिए बाल्टी, साबुन, शैंपू, कंडीशनर, लूफा, टूथब्रश, टूथपेस्ट और माउथवॉश। इसके अलावा फिनायल रूम साफ रखने को।
3. ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स
खुद को ग्रूम और पोलिश दिखाना बहुत ज़रूरी है क्योंकि इससे अच्छा इंप्रेशन पड़ता है सामने वाले पर। अपने इस्तेमाल करने वाली ज़रूरी ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स लें जैसे कि फेस रेजर, स्किनकेयर, हेयर केयर और बॉडी लोशन, हेयर ऑयल।
4. क्लोथिंग पीसेस
सबसे ज़रूरी और सबसे ज़्यादा क्वांटिटी वाली चीजें कपड़े। ऐसे कपड़े चुने जो ड्रेसकोड को भी अपनाए और आपको कंफर्टेबल भी फील कराए। कपड़े हमेशा ऑकेजन और चॉइस के हिसाब से पहनना चाहिए।
5. मेडिसिन और इलेक्ट्रॉनिक
अगर किसी बीमारी से आप गुज़र रहे हैं तो अपनी ज़रूरी दवाइयां अपने साथ रखें। कुछ नॉर्मल सर्दी जुकाम की दवाई भी रखले। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक में अपना मोबाइल चार्जर, लैपटॉप और उसका चार्जर, आयरन, केटल अगर अलाउड हो तो रख सकते हैं।