Advertisment

Clothes And Color: सही समय पर सही रंग के कपड़े खींचे लोगों का ध्यान

ब्लॉग | लाइफ़स्टाइल : कपड़ों का चुनाव करते समय उनका रंग और स्टाइल का बहुत ध्यान रखना चाहिए। कई बार लोग जल्दी में कपड़े खरीद लेते हैं या जल्दी में कपड़े पहनकर चले जाते हैं। कपड़ों का चुनाव ध्यान से करना है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
कपड़े खरीदें ध्यान से

शादियों में पीच कलर है बेस्ट (Image Credit: Joshindia)

Clothes And Color: अक्सर कपड़ों के चुनाव के लिए लोगों को समझ में नहीं आता है कि किस तरह कपड़ों का चुनाव करें। वैसे तो कपड़ों के पीछें दिमाग कई बार लोग इतना नहीं लगाते हैं लेकिन सही समय सही तरह के रंग और कपड़े पहनने पर समां बंंध जाता है। कपड़े किस रंग के हैं और किस तरह के हैं, कौन-सा इवेंट है, इन सब को गौर कर फिर कपड़े पहने जाएं तो बात और ही है। 

Advertisment

कपड़ों का चुनाव करते समय उनका रंग और स्टाइल का बहुत ध्यान रखना चाहिए। कई बार लोग जल्दी में कपड़े खरीद लेते हैं या जल्दी में कपड़े पहनकर चले जाते हैं। होता है न कई बार कुछ लोग ऐसे कपड़े पहनकर आ जाते हैं कि सभी का ध्यान बस उस शख्स की ओर ही रह जाता है यानि कि वो शख्य अपने कपड़े, अपने ड्रेसिंग स्टाइल के जरिए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। Stylish dresses

सोच-समझकर करें कपड़ों का चुनाव 

आज बात करते हैं कपड़े खरीदते समय किस तरह उनका चुनाव करें :-

Advertisment

गर्मियों में लाइट कलर्स हैं बेहतर 

गर्मियों में कपड़े खरीदते समय लाइट कलर्स के कपड़े ज्यादा बेहतर होते हैं। इन कलर्स की खास बात ये है कि ये कलर्स पहनने पर गर्मी भी ज्यादा महसूस नहीं होती और हम भी खिले-खिले से रहते हैं। लाइट कलर्स से मूड अच्छा रहता है। इसके साथ ही गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट भी बहुत जंचता है। जिन लोगों ने गर्मियों में कभी फ्लोरल प्रिंट ट्राय नहीं किया है वो इस गर्मी के मौसम में ट्राइ कर सकते हैं। 

रात के लिए जंचती है ब्लैक ड्रेस 

Advertisment

अगर कहीं किसी इवेंट में आपको रात में जाना हो तो रात में ब्लैक कलर की ड्रेस का अलग ही कमाल होता है। रात में ब्लैक कलर ड्रैस एक क्लासिक लुक देती है। ऐसे में ब्लैक कलर की ड्रैस पहनकर आप रात के इवेंट में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं। 

शादी में रेड, येलो और पीच कलर जंचता है

अगर आप ट्रेडीशनल लुक में शादी से हटना चाहते हैं तो पीच कलर अपनाएं। आजकल शादियों के लिए पीच कलर बहुत ट्रेंड कर रहा है। शादियों के लिए रेड, पीच कलर और येलो कलर ड्रेस में आप सबको अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं। ये कलर शादी के लिए एकदम जंचते हैं। 

Advertisment

ऑफिस में रखें सिंपल और स्मार्ट लुक 

वहीं अगर बात ऑफिस की करी जाए तो ऑफिस के लिए ड्रेसिंग सेंस आपका अच्छा होना चाहिए। सिंपल शर्ट और ट्राउजर ऑफिस के लिए बेस्ट है। बिना किसी प्रिंट के सिंपल ड्रेस भी ऑफिस में पहनी जा सकती है। आप लाइट कलर सूट भी पहन सकती हैं। 

इस तरह आप सही कलर और सही कपड़ों के साथ इवेंट में अपनी प्रस्तुति को और दमदार बना सकती हैं। इवेंट में बहुत जरूरी होता है कि लोगों को लगे आप मौजूद हों। इवेंट से हटकर भी हर जगह अपनी प्रेजेंस रखवाने के पीछे कपड़ों का बहुत बड़ा योगदान होता है। 

कपड़े गर्मियों रंग Clothes And Color
Advertisment