Fashion Tips: अपनी स्किन टोन के अनुसार कपड़े का चुनाव कैसे करें

लोग फैशन में सिर्फ ट्रेंड को ही फॉलो करते है लेकिन यह जरूरी नहीं, बल्कि यह जानना बहुत जरूरी है कि कौन-से कलर आपकी स्किन टोन के अनुसार आप पर ज्यादा अच्छे लगेंगे। आइए जानते हैं कि अपनी स्किन टोन के अनुसार कपड़ों का सही चुनाव कैसे करें।

author-image
Udisha Mandal
New Update
Why Does Wearing Short Clothes Make a Woman Characterless

How To Choose Clothes As Per Your Skin Tone: हमेशा कपड़ों का सही चुनाव करना चाहिए क्योंकि कपड़ों का सही चुनाव न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को निखारने में मदद करता है, बल्कि आपको ज्यादा आकर्षक और कॉन्फिडेंट भी बनाता है। हमेशा लोग फैशन में सिर्फ ट्रेंड को ही फॉलो करते है लेकिन यह जरूरी नहीं, बल्कि यह जानना बहुत जरूरी है कि कौन-से कलर आपकी स्किन टोन के अनुसार आप पर ज्यादा अच्छे लगेंगे। सही रंगों का चुनाव आपके लुक को और भी खूबसूरत बना सकते हैं और वहीं गलत रंग का चुनाव आपको फीका दिखा सकते हैं। आइए जानते हैं कि अपनी स्किन टोन के अनुसार कपड़ों का सही चुनाव कैसे करें।

अपनी स्किन टोन के अनुसार कपड़े का चुनाव कैसे करें

1. सबसे पहले अपनी स्किन टोन को पहचानें

Advertisment

अपनी स्किन टोन को पहचानें क्योंकि यह आपको रंगों का सही चुनाव करने में मदद करेगा। स्किन टोन को मुख्य रूप से तीन कैटेगरी में बांटा जाता है: 

वॉर्म टोन, अगर आपकी स्किन में पीले, गोल्डन या हल्के भूरे रंग के अंडरटोन हैं, तो आपकी स्किन वॉर्म टोन में आती है। 

कूल टोन, अगर आपकी त्वचा में गुलाबी, नीले या हल्के ओलिव रंग के अंडरटोन हैं, तो इसका मतलब आपका स्किन कूल टोन की श्रेणी में आता हैं। 

Advertisment

न्यूट्रल टोन अगर आपकी त्वचा में वॉर्म और कूल दोनों टोन का मिश्रण है, तो आपकी स्किन न्यूट्रल टोन में आती है।

2. वॉर्म स्किन टोन के लिए ये होंगे बेस्ट रंग 

आपकी त्वचा अगर वॉर्म टोन में आती है, तो आप पर ये रंग सबसे ज्यादा सूट करेंगे जैसे गहरे रंग के कलर में ब्राउन, ऑलिव ग्रीन, टेराकोटा। वॉर्म और चमकीले रंग में पीला, ऑरेंज, गोल्डन, मरून और न्यूट्रल रंग के कपड़ों में आप क्रीम, बेज, हल्का ब्राउन चुन सकते हैं।

3. कूल स्किन टोन के लिए ये होंगे सही रंग

अगर आपका स्किन टोन कूल है, तो ये रंग आप पर सबसे ज्यादा अच्छे लगेंगे। जैसे  ब्लू, पर्पल, ग्रीन ठंडे शेड्स में आते हैं। साथ ही आप पेस्टल कलर्स भी ट्राई कर सकते है जैसे बेबी पिंक, लैवेंडर, स्काई ब्लू। और न्यूट्रल रंग में आप ग्रे, सिल्वर, सफेद ट्राई कर सकते है। 

4. न्यूट्रल स्किन टोन के लिए सही रंग

Advertisment

अगर आपका स्किन कलर न्यूट्रल टोन में आता है, तो आप लगभग हर रंग के कपड़ों को आसानी से कैरी कर सकते हैं। जैसे, न्यूट्रल टोन में इन रंग को कैरी करें बेज, ग्रे, सफेद, ब्राउन। ब्राइट शेड्स में आप  रेड, टील ब्लू, पिंक कलर चुनें। और गहरे रंग में नेवी ब्लू, बरगंडी, चारकोल ग्रे रंग कैरी कर सकती है। 

skin Clothes Clothes And Color Fashion Tips