Advertisment

Room Decor: छोटे-छोटे बदलावों से अपने कमरे को कैसे दें एस्थेटिक लुक?

कमरा सुंदर, आकर्षित और थोड़ा एस्थेटिक दिखे तो तनाव और थकान को दूर करके चेहरे पर ज्यादा प्यारी मुस्कान दे सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप छोटे बदलावों के साथ अपने कमरे को एस्थेटिक और आकर्षित लुक कैसे दे सकती हैं।

author-image
Kirti Sirohi
New Update
Home Decor

Credit: (Freepik )

How To Give An Aesthetic Look To Your Room With Small Changes?

Advertisment

दिनभर की भागदौड़ के बाद हम दुनियाभर की शांति और सुकून केवल अपने कमरे में पाते हैं। ऐसे में अगर ये कमरा सुंदर, आकर्षित और थोड़ा एस्थेटिक दिखे तो तनाव और थकान को दूर करके चेहरे पर ज्यादा प्यारी मुस्कान दे सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप छोटे बदलावों के साथ अपने कमरे को एस्थेटिक और आकर्षित लुक कैसे दे सकती हैं। 

कमरे को ज्यादा सुंदर और एस्थेटिक बनाएं

1. दीवारों का खास ख्याल 

Advertisment

किसी भी कमरे में सबसे जरूरी होती हैं दीवार, जिनपर हमारी सबसे पहले नजर पड़ती है। अपने कमरे की दीवारों के लिए हमेशा सॉफ्ट, पेस्टल रंग चुनें क्योंकि पेस्टल रंग हल्के होने की वजह से प्राकृतिक रौशनी को आकर्षित करके सुकून और सकारात्मकता देते हैं। 

2. खुशबूओं का इस्तेमाल करें

कमरे की खूबसूरती सिर्फ दिखने में ही नहीं बल्कि एक अच्छी और ताजगी भरी खुशबू से भी महसूस होनी चाहिए। इसके लिए आप खुशबू वाली मोमबत्तियां या एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वनीला, लैवेंडर, चंदन, गुलाब जैसी खुशबू कमरे को रिलैक्सिंग और सुकून भरा बना सकती हैं। इससे कमरे को एस्थेटिक और पॉजिटिव वाइब मिलती है।

Advertisment

3. मिरर और विंटेज चीजें रखें 

अगर आपका बजट अच्छा है तो आप अपने कमरे में कोई बड़ा या डेकोरेटिव (पुराने डिजाइन का) मिरर लगा सकती हैं। इससे आपके कमरे को एस्थेटिक लुक मिलता है और कमरा बड़ा दिखता है। इसके साथ ही आप विंटेज क्लॉक या छोटे और हैंडमेड डेकोरेटिव आइटम्स भी कमरे में रख सकती हैं।

4. कमरे को साफ और व्यवस्थित रखें

Advertisment

कमरे में अगर कोई भी सामान अव्यवस्थित ढंग से रखा हो तो कमरा भरा हुआ लगता है इसलिए हर समान की एक जगह बनाएं और उसे उसकी जगह पर रखें। इसके साथ ही आप स्मार्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करें जिसमें आप बैड बॉक्स, फ्लोटिंग शेल्फ या वॉल हैंगिंग स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

5. अपने शौक और पसंद का इस्तेमाल करें

हर किसी की अलग पसंद होती है जिसके हिसाब से वो अपना पर्सनल स्पेस बनाता है और संवारता भी है। इसलिए अपनी पसंद को महत्त्व देते हुए अपने कमरे में उन चीजों को शामिल करें जो आपको सुकून और शांति देती हैं। अगर आपको बुक्स का शौक है तो बेड के साइड में एक छोटी बुक शेल्फ में किताबें रख सकती हैं, पेड़-पौधे पसंद हैं तो छोटे फ्लॉवर पॉट्स आप रूम में रख सकती हैं। इसके अलावा पेंटिंग का शौक है तो अपनी बनाई पेंटिंग्स को फ्रेम कराकर लगा सकती हैं, सॉफ्ट-टॉयज, वॉल हैंगिंग्स, विंडचाइम्स जैसी चीजों को अपनी पसन्द के हिसाब से आप कमरे में रख सकती हैं।

Home Decor aesthetics living room
Advertisment