Skinny jeans : GEN-Z के जमाने में अधिक तर लोगों ने स्किनी जीन्स को अब अपने वॉर्डरोब में जगह नहीं दी है। कई लोग अब आपको सिर्फ स्ट्रेट लेग जीन्स में या हाई वेस्ट जीन्स में खुदको स्टाइल करते दिख जाएंगे। कई इन्फ्लुएंसर के वीडियो अक्सर आपको सोशल मीडिया में देखने को मिलेगा जिसमें वो स्किनी जीन्स के स्टाइलिंग को अब ओल्ड फैशन या आउट ऑफ फैशन बताते है। कई लोग जो स्किनी जीन्स पहनते वक्त एक गलती दोहराते है वो ये है की वो स्किनी जीन्स के साथ कोई टाईट टीशर्ट या फिटिंग टॉप पहनते है जो उनकी स्टाइलिंग खराब कर देता है। सबको ड्रेसिंग करना आता है पर स्टाइलिंग नहीं हम आपको इस आर्टिकल में स्किनी जीन्स को कैसे स्टाइल करे ये बताएंगे।
अपने skinny jeans को करें इन तरीकों से स्टाइल
1. ओवर साइज टीशर्ट
अगर आप स्किनी जीन्स पहन रहे है और उसके साथ आपने ओवर साइज टीशर्ट स्टाइल की है तो आपका लुक बिल्कुल अच्छा और बलैंस लगेगा।
2. थर्ड लेयर एड करें
आप जीन्स और टीशर्ट के साथ कोई थर्ड लेयर एड कर उसे देखने में और बेहतरीन बना सकते है। कोई जैकेट, स्कार्फ या कोई ओवर साइज शर्ट जिससे आपका लुक बिल्कुल अलग और शानदार लगेगा।
3.ओवरसाइज ब्लेजर
स्किनी जीन्स को परफेक्ट स्टाइल करने के लिए आप एक ओवर साइज ब्लेजर या बॉय फ्रेंड स्टाइल ब्लेजर पहन सकते है। अगर आप इसे ब्लैक स्किनी जीन्स के साथ पहनते है तो इससे बेहतरीन बिजनेस लुक आएगा। आप चाहे तो लॉग ब्लेजर के साथ इसे स्टाइल कर सकते है।
4. ओवरसाइज स्वेटशर्ट/हुडी
सर्दियों का मौसम को जैन- जी हुडी सीजन भी कहते है। आप अपने हुडी सीजन को स्टाइलिश हुडी या स्वेटशर्ट के साथ स्टाइल कर के पहन सकते है जिससे आपका बहुत ही शानदार स्टाइलिश लुक उभर कर नजर आयेगा। मार्केट में अब अनेक प्रिंटेड, ग्राफिक्स स्वेट शर्ट ट्रेंड कर रहें है आप ऐसे स्वेटशर्ट के साथ अपना लुक स्टाइल कर सकते है।
5. शॉर्ट कुर्ती
अगर आप एक ऑफिस या कॉलेज जाने वाली महिला है तो आप अपने स्किनी जीन्स के साथ शॉर्ट कुर्ती स्टाइल कर सकती है। इसमें आपका लुक स्टाइलिश और एलिगेंट लगेगा अपने लुक को आप हील्स पहनकर पूरा कर सकते है।