Time Management Tips: जाने महिलाओं को हर रोज टू-डू लिस्ट बनाने के फायदे

अगर आप भी अपनी खराब दिनचर्या और कन्फयूजिंग कामों से परेशान होते है और किस काम को ज्यादा प्राथमिकता देते है ऐसे में आप आसानी से टू डू लिस्ट बना कर अपने रोजाना के कामों को मैनेज कर सकते है।

author-image
Simran Kumari
New Update
to do list

Photograph: (PINTREST)

Know the benefits of making a To do list every day: आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में समय का सही इस्तेमाल करना हर किसी के लिए एक चुनौती बन चुका है। जहां एक तरफ लोग काम का दबाव महसूस करते है वहीं निजी जिम्मेदारियों और डिजिटल डिस्टर्क्शन के बीच अक्सर जरूरी चीज़ें भूलना या टालना आम हो जाता है। ऐसे में एक साधारण आदत  "हर रोज टू-डू लिस्ट बनाना" आपकी प्रोडक्टिविटी को मैजिकल तरीके से बढ़ा सकता है। यह न सिर्फ कामों को व्यवस्थित करने में मदद करेगा, बल्कि आपको क्लियरेंस भी देती है और दिनभर की उलझनों को कम करती है।

Advertisment

जाने हर रोज टू-डू लिस्ट बनाने के फायदे

1. कामों को चुनने में मदद मिलती है

टू-डू लिस्ट के ज़रिए आप तय कर सकते हैं कि दिनभर में कौन-कौन से काम सबसे ज़रूरी हैं। इससे आप बेवजह के कामों में समय बर्बाद नहीं करते और सबसे जरूरी काम को पहले पूरा करते हैं। प्रायोरिटी तय होने से आप मानसिक रूप से भी ज़्यादा फोकस्ड रहते हैं।

Advertisment

2. समय की बचत होती है

जब दिन की शुरुआत ही एक प्लान के साथ होती है, तो समय बेकार की सोच-विचार या कन्फ्यूजन में नहीं जाता। टू-डू लिस्ट आपको हर समय यह याद दिलाती है कि अगला कदम क्या होना चाहिए। इससे आप ज्यादा काम कम समय में कर पाते हैं।

3. गोल सेट कर अचीव करने में मददगार 

Advertisment

हर दिन की लिस्ट बनाकर आप धीरे-धीरे अपने बड़े लक्ष्यों की ओर बढ़ सकते हैं। छोटे-छोटे टास्क्स को रोज़ पूरा करने से मोटिवेशन बना रहता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। यह आदत लंबे समय में आपको अपने करियर या पर्सनल गोल्स तक पहुंचा सकती है। 

4. तनाव कम होता है, भूलने की आदत में कमी आती है

जब हमारे दिमाग में ढेर सारे काम घूमते रहते हैं, तो हम अनजाने में तनाव और बेचैनी महसूस करने लगते हैं। टू-डू लिस्ट इन कामों को कागज या डिजिटल ऐप पर डालकर हमारे मन को हल्का कर देती है। इससे भूलने की संभावना भी कम हो जाती है और स्ट्रेस भी नहीं होता है।

Advertisment

5. काम खत्म होने पर सुकून

जब आप दिन के अंत में अपनी लिस्ट में टिक लगाते हैं, तो यह एक छोटी सी जीत जैसा अनुभव देता है। इससे न सिर्फ संतोष मिलता है, बल्कि अगले दिन के लिए भी सकारात्मकता और ऊर्जा मिलती है।

To Do List